1kW से लेकर 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है, पूरी जानकारी लें

1kW से लेकर 3kW सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है, जानिए

सोलर पैनल लगाना आज एक ज़रुरत बन चुकी है बढ़ती बिजली की कीमतों और एनर्जी की डिमांड को हुए। आज कई लोग सोलर एनर्जी की ओर बढ़ रहे हैं और अपनी एनर्जी की ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं सोलर एनर्जी से। सोलर पैनल इसका सबसे बड़ा सोर्स हैं जो सूर्य से प्राप्त एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करते हैं जिसे आप अपने घर के सभी एप्लायंस को आसानी से पावर दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 1kW से लेकर 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर आप कितनी सब्सिडी प्राप्त करके अपने घर पर लगा सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं मुफ्त बिजली का।

सरकारी सब्सिडी और बैंक लोन

1kW से लेकर 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है, पूरी जानकारी लें
Source: UPS Battery

केंद्र और राज्य सरकारें सोलर पैनल के लिए सब्सिडी दे रही हैं। इसके अलावा, बैंक लोन भी उपलब्ध हैं। अपने बजट के हिसाब से आप सरकारी सब्सिडी के साथ 1kW से लेकर 3kW तक के सोलर पैनल लगवा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए ₹75,000 करोड़ से ज़्यादा का एलोकेट किया है जिसका लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देना और 1 करोड़ घरों को लाभ पहुंचान है।

सोलर पैनल के प्रकार

भारत में, तीन से चार प्रकार के सोलर पैनल आमतौर पर लगाए जाते हैं:

  1. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
  2. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
  3. बाइफेसियल सोलर पैनल
  4. मोनो PERC हाफ-कट सोलर पैनल

ये पैनल घरों और खेतों में लगाए जा सकते हैं। जब आप सोलर पैनल लगाने के लिए अप्लाई करेंगे तो केवल सरकार द्वारा ऑथोराइज़्ड कंपनियाँ ही आपके लिए इन्हें लगाएँगी। आपको केवल मेंटेनेंस कॉस्ट को कवर करना होगा।

सोलर पैनल पर सब्सिडी

now-avail-subsidy-benifits-under-new-free-solar-rooftop-scheme
Source: UMA Solar

केंद्र सरकार की योजना के तहत 1 से 2 kW सोलर पैनल के लिए आपको ₹30,000 से ₹60,000 की सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है। 2 से 3 kW सोलर पैनल के लिए आपको ₹60,000 से ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है। वहीँ 3 किलोवाट से ज़्यादा कैपेसिटी वाले सोलर पैनल के लिए सब्सिडी ₹78,000 ही रहेगी। अगर केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देती है तो राज्य सरकारें 30-40% एडिशनल सब्सिडी देंगी। आप बैंक से 10-20% कॉस्ट का लोन भी ले सकते हैं जिससे आपको और भी आसानी होगी सोलर सिस्टम लगाने में।

रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए अप्लाई कैसे करें

रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in / https://pmsuryaghar.com/ पर जाकर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। इसमें आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, राशन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, बिजली के बिल जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट शामिल हैं।

यह भी देखिए: अब इतनी भारी सब्सिडी के साथ आप अपने बिज़नेस के लिए लगवा सकते हैं सोलर पैनल

1 thought on “1kW से लेकर 3kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है, पूरी जानकारी लें”

Comments are closed.