5 ऐसे तरीके जिससे देश के बुज़ुर्ग लोग पा सकते हैं रेगुलर इनकम
जब आप 60 साल की रिटायरमेंट की ऐज तक पहुँचते हैं तो आपकी इनकम के सोर्स कम हो सकते हैं लेकिन डेली एक्सपेंस जारी रहते हैं। इसे मैनेज करने के लिए कई सीनियर सिटीजन को रेगुलर इनकम प्रोवाइड करने के लिए कई योजनाएँ बनाई गई हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी ही योजनाओं के बारे में बात करेंगे जिसके तहत देश के सभी बुज़ुर्ग नागरिक इसका फायदा उठा पाएंगे।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
SCSS विशेष रूप से 60 साल से ज्यादा ऐज के व्यक्तियों के लिए गवर्नमेंट-बैक्ड सेविंग का ऑप्शन है। यह हर साल 8% की शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। इस योजना का पीरियड सिर्फ 5 साल है जिसे मेट्योरिटी पर 3 साल और बढ़ाया जा सकता है। आप इस योजना में मैक्सिमम ₹15 लाख इन्वेस्ट कर सकते हैं। इंटरेस्ट क्वाटर्ली आधार पर पेबल होता है जिससे एक स्टेबल इनकम जनरेट हो सकती है।
RBI फ़्लोटिंग रेट बॉन्ड
RBI फ़्लोटिंग रेट बॉन्ड 8.05% की एनुअल इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं जो सब्जेक्ट ऑफ़ चेंज है। इन बॉन्ड का लॉक-इन पीरियड 7 वर्ष है। इसमें मिनिमम डिपाजिट अमाउंट ₹1,000 है जिसकी कोई उप्पर लिमिट नहीं है। इंटरेस्ट 1 जनवरी और 1 जुलाई को हाफ-इयरली बेसिस पर दिया जाता है जिससे एक स्टेबल इनकम मिलती है।
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अमाउंट (MIS)
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अमाउंट (MIS) एक और रिलाएबल ऑप्शन है जिससे देश के नागरिक अपना फाइनेंसियल फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। इससे आप सिंगल अकाउंट में ₹9 लाख तक और जॉइंट खाते में ₹15 लाख तक की लम्प शूम डिपाजिट कर सकते है। यह योजना 7.4% पर एनम की इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है जो मंथली बेसिस पर दी जाती है। इसका मतलब सिंगल अकाउंट के लिए ₹5,550 और जॉइंट अकाउंट के लिए ₹9,250 तक की मंथली इनकम हो सकती है।
सिस्टेमेटिक विथड्रॉल स्कीम (SWP)
सिस्टेमेटिक विथड्रॉल स्कीम (SWP) से रिटायर्ड लोग रेगुलर इंटरवल पर अपने म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंटन से एक फिक्सड अमाउंट निकाल सकते हैं। यह मेथड इन्वेस्टमेंट पर फ्लेक्सिबिलिटी और कंट्रोल ऑफर करती है जिससे सीनियर सिटीजन अपनी ज़रूरतों के अनुसार अपने फंड का मैनेजमेंट कर सकते हैं। विथड्रॉल किया गया अमाउंट इन्वेस्टमेंट के परफॉरमेंस और इंडिविजुअल इन्वेस्टमेंट के आधार पर एडजस्ट किया जा सकता है।
फिक्सड डिपॉजिट्स (FD)
रेगुलर इनकम चाहने वाले सीनियर सिटीजन के लिए फिक्सड डिपाजिट (FD) एक पॉपुलर ऑप्शन बना हुआ है। कई बैंक सीनियर सिटीजन के लिए हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं जो आम तौर पर 6% से 8% तक होती है। चुने गए ऑप्शन के आधार पर इंटरेस्ट साल में महीने, या क्वार्टर के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। FD को गारंटीड रिटर्न के साथ सेफ इन्वेस्टमेंट माना जाता है।
यह भी देखिए: 10वीं पास लोग अब बिना एग्जाम दिए पा सकते हैं Post Office की ये नौकरी
2 thoughts on “5 ऐसे तरीके जिससे देश के सीनियर सिटीजन पा सकते हैं रेगुलर इनकम, जानिए डिटेल”
Comments are closed.