NHPC की शानदार परफॉरमेंस से हुआ शेयर बाजार में धमाल, जानिए पूरी डिटेल

NHPC की शानदार परफॉरमेंस से हुआ शेयर बाजार में धमाल

सरकारी ओन्ड कंपनी NHPC के शेयरों में काफी उछाल आया है। NHPC और एनर्जी सलूशन प्रोवाइडर ENGIE ने गुजरात एनर्जी विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ 200 मेगावाट की दो सोलर प्रोजेक्ट के लिए जॉइंटली पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर साइन किए हैं। इस अनाउंसमेंट से इन्वेस्टरों में काफी उत्साह पैदा हुआ है जिससे कंपनी के शेयरों में उछाल आया है। गुजरात में बेस्ड होने वाली ये प्रोजेक्ट रीजन में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन उत्पादन को बढ़ावा देंगी।

NHPC की ऑफिसियल अनाउंसमेंट

NHPC की शानदार परफॉरमेंस से हुआ शेयर बाजार में धमाल, जानिए पूरी डिटेल्स
Source: Earth.org

सरकारी-ओन्ड एंटिटी NHPC ने 200 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट के लिए GUVNL के साथ PPA पर साइन करने की अनाउंसमेंट करी है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में सेटअप की जाएगी। NHPC ने कहा कि प्रोजेक्ट की एस्टिमेटेड फाइनेंसियल कॉस्ट ₹846.66 करोड़ है जिसे अगले 15 महीनों में पूरा करने का टारगेट है। यह प्रोजेक्ट गुजरात में ENGIE की चौथा सोलर प्रोजेक्ट है।

इसके अलावा NHPC ने हाल ही में घोषणा की कि उसके जॉइंट वेंचर नेशनल हाई पावर टेस्ट लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड (NHPTL) को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन को 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर ट्रांसफर करने के लिए अपने बोर्ड से अप्रूवल मिल गया है। यह स्टेप कंपनी की स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट योजना का हिस्सा है और इसका उद्देश्य अपनी फाइनेंसियल पोजीशन को और मजबूत करना है।

NHPC के शेयर प्राइस प्राइस का इम्पैक्ट

solar-panels (1)
Source: UPS Battery

सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग डे पर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच NHPC के शेयरों में काफी वृद्धि देखी गई। इन्वेस्टरों ने कंपनी के शेयरों को खूब पसंद किया जिसके कारण 2.13% की ग्रोथ हुई थी जो शुक्रवार को ₹100.70 पर बंद हुआ। ट्रेड के दौरान शेयर की कीमत ₹102 से भी ज्यादा हो गई थी। 3 जून, 2024 को शेयर की कीमत ₹117.80 पर पहुंच गई थी जबकि इसका 52-वीक का लोवेस्ट लेवल ₹44.87 था।

यह पिछले एक साल में शेयर के हाईएस्ट और लोवेस्ट लेवल को दर्शाता है। NHPC मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर के अंडर काम करती है और यह भारत की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर कंपनी है जो प्रोजेक्ट की कन्सेप्शन से लेकर पावर जनरेशन के स्टार्ट तक की सभी एक्टिविटी को हैंडल करती है।

यह भी देखिए: अब इतनी सस्ती कीमत पर आप भी खरीद सकते हैं Solar Inverter

1 thought on “NHPC की शानदार परफॉरमेंस से हुआ शेयर बाजार में धमाल, जानिए पूरी डिटेल”

Comments are closed.