अब सिर्फ 10% SIP टॉप-अप बढ़ा कर कमाएं डबल रिटर्न, जानिए डिटेल

अब कमाएं डबल रिटर्न सिर्फ 10% SIP टॉप-अप बढ़ा कर

इक्विटी-बेस्ड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के ज़रिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना भविष्य के लिए बचत करने के सबसे आसान और इफेक्टिव तरीकों में से एक है। अपने SIP में आप 10% एनुअल टॉप-अप ऐड करके अपने इन्वेस्टमेंट की ग्रोथ को काफ़ी हद तक बढ़ा सकते हैं। SIPs आज सबसे आसान तरीका है कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत को समझने का और लॉन्ग-टर्म गेन करने के आने वाली कई सालों के अंदर। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी सिर्फ 10% के SIP टॉप-अप करके अपनी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को कई गुना बढाकर अच्छा पैसा बना सकते हैं।

SIP का बेसिक प्रिंसिपल क्या होता है?

एक बेसिक SIP में एक फिक्स्ड पीरियड में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट का इन्वेस्टमेंट होता है। उदाहरण के लिए अगर आप 20 वर्षों के लिए ₹5000 हर महीने की SIP से शुरुआत करते हैं तो आपने कुल ₹12,00,000 का इन्वेस्ट करा होगा। 12% का एवरेज एनुअल रिटर्न के साथ आपकी इन्वेस्टमेंट अब टोटल ₹49,95,740 तक की हो गई होगी जिससे ₹37,95,740 का इंटरेस्ट मिलेगा। यह इंक्रीमेंट रेगुलर इन्वेस्टमेंट की पावर और समय के साथ कम्पाउंडिंग के एफेक्ट को दर्शाती है।

10% टॉप-अप का इफ़ेक्ट आपके इन्वेस्टमेंट पर?

अब सिर्फ 10% SIP टॉप-अप बढ़ा कर कमाएं डबल रिटर्न, डिटेल्स जानिए
Source: HT

अपने एनुअल SIP में 10% टॉप-अप जोड़ने से आपकी बचत में तेज़ी से ग्रोथ हो सकती है। उदाहरण के लिए अगर आप ₹5000 SIP से शुरू करते हैं और हर साल इसे 10% बढ़ाते हैं तो आपकी सेविंग्स 20 वर्षों में ₹1 करोड़ तक पहुँच सकती है। यह मेथड आपकी बढ़ती इनकम के साथ अलाइन करने के लिए बढ़ते इन्वेस्टमेंट अमाउंट का लाभ उठाता है जिससे रिटर्न और भी ज्यादा मिलता है और उसकी पॉसिबिलिटी कई गुना बढ़ जाती है।

टॉप-अप SIP कैसे काम करता है जानें

टॉप-अप SIP में एक बेस अमाउंट से शुरू होता है और इसे हर साल एक सेट परसेंटेज से बढ़ाना होता है।

पहले साल में हर महीने ₹5000 की इन्वेस्टमेंट करें। फिर दुसरे साल में इस मंथली इन्वेस्टमेंट को 10% बढ़ाकर ₹5500 कर दें। फिर टस्सरे साल में अपनी मंथली इन्वेस्टमेंट को 10% और बढ़ाएँ जिससे यह ₹6050 हो जाएगा और इसी तरह आगे भी बढ़ता रहेगा। 20 साल के अंत तक आपका टोटल इनवेस्टेड अमाउंट ₹34,36,500 हो जाएगा। 12% रिटर्न के साथ यह इन्वेस्टमेंट ₹99,44,358 तक बढ़ सकता है और लगभग ₹1 करोड़ तक पहुँच सकता है।

टॉप-अप SIP के बेनिफिट्स

टॉप-अप SIP कई लाभ प्रदान करते हैं:

यह आपके इन्वेस्टमेंट को आपकी इनकम के साथ बढ़ने देता है जिससे आप अधिक कमाते हुए अपनी इन्वेस्टमेंट में और भी ज्यादा कंट्रीब्यूशन दे रहे हैं। यह समय के साथ आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाकर इन्फ्लेशन से निपटने में मदद करता है। कम्पाउंडिंग की पावर से आप अच्छी वेल्थ कमा सकते है। इसके लिए इनिशियल अमाउंट की आवश्यकता नहीं होती है जिससे इन्वेस्टमेंट शुरू करना काफी आसान हो जाता है।

यह भी देखिए: क्या ₹1 के सिक्के चलना बंद हो गए हैं ? जानिए RBI ने क्या कहा

1 thought on “अब सिर्फ 10% SIP टॉप-अप बढ़ा कर कमाएं डबल रिटर्न, जानिए डिटेल”

Comments are closed.