रिलायंस Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G प्लान
रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को चौंकाते हुए ₹999 की कीमत वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। पहले कंपनी के पास इसी कीमत पर एक प्लान था लेकिन रिवीज़न के बाद प्लान की कीमत बढ़ाकर ₹1199 कर दी गई है। अब जियो ने ₹999 की कीमत में ‘Hero 5G’ टैग के साथ नया प्लान ऑफर किया है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जिओ के शानदार ₹999 प्लान में बारे में और इस प्लान क्या-क्या ऑफर शामिल हैं।
Jio का ₹999 प्लान
रिलायंस जिओ के इस प्लान में आपको 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉलिंग के साथ 100 फ्री SMS प्रति दिन भी मिलते मिलते हैं। इसी के साथ आपको डेली का 2GB डाटा मिलता है जो 98 दिनों के हिसाब से 196 GB हो जाता है आपकी पूरी वैलिडिटी ख़तम होने तक।
अन्य Jio के प्लान
जियो का ₹149 प्लान
यह जिओ के सबसे अफोर्डेबल प्लान में से एक है जिसमे आपको 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और डेली का 1 GB (टोटल 14GB) डाटा मिलता है। इस प्लान के तहत आपको 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं और जिओ नेटवर्क पर अनलिमिटेड वौइस् कालिंग भी ऑफर की जाती है।
जियो का ₹179 प्लान
इस प्लान के तहत आपको 18 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिलता है अनलिमिटेड वौइस् कालिंग और प्रति दिन 100 फ्री SMS के साथ। इसके साथ आपको जिओ की अपनी एप्लीकेशन का फ्री एक्सेस मिलता है 18 दिनों तक।
Jio का ₹949 प्रीपेड पैकेज
जिओ ₹949 की कीमत का एक प्रीपेड पैकेज भी ऑफर करता है जिसमे आपको सबसे किफायती कीमत पर 5G डाटा मिलता है 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ। इस प्लान में आपको डेली का 2GB डाटा, 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड वौइस् कालिंग, डिज्नी+हॉटस्टार का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G के साथ मिलता है जिसका लाभ उठा कर आप लम्बे समय तक मज़ा ले सकते हैं।
जियो की यह नई रेंज ग्राहकों को उनके डेटा के आधार पर चुनने के लिए कई ऑप्शन ऑफर करता है। ‘Hero 5G’ टैग के साथ जिओ का ₹999 प्लान लम्बी वैलिडिटी और हाई-स्पीड 5G डेटा ऑफर करता है जो बाकी ऑपरेटर के मक़ाबले काफी ज्यादा है।
यह भी देखिए: मोदी सरकार जल्द करेगी अपने कर्मचारियों को खुश, बजट में हो सकती है 8th पे कमीशन की घोषणा