उत्तर प्रदेश के Budaun में लगेंगे सोलर वाटर पंप फिश फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए

Budaun में लगेंगे सोलर वाटर पंप फिश फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए

सोलर पैनलों के कई लाभ होते हैं जिसके कारण इन्हें अपने बिज़नेस में अडॉप्ट करना काफी आसान हो जाता है। कई बिज़नेस अब इस टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर लोकेटेड उत्तर प्रदेश के Budaun में पहली बार फिश फार्मिंग के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं। इस इनिशिएटिव का उद्देश्य फिश फार्मिंग बिज़नेस में एनर्जी की बचत करना और बिना पर्यावरण को प्रदूषित किए एनर्जी की डिमांड को पूरा करना है।

Budaun में यह कदम किसानों की बिजली समस्याओं का समाधान प्रदान करता है जिससे उनकी प्रोडक्शन कैपेसिटी और प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी मुमकिन होती है। सोलर पैनलों के उपयोग से फिश फार्मिंग में पर्याप्त पानी की सप्लाई पॉसिबल होती है जिससे फिश की ग्रोथ बेहतर होती है। इसके अलावा सोलर पैनल के उपयोग के कारण बिजली की कॉस्ट में कमी से फिश फार्मिंग की टोटल कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी।

सोलर वाटर पंप का महत्व फिश फार्मिंग के लिए

उत्तर प्रदेश के बदायूं में लगेंगे सोलर वाटर पंप फिश फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए
Yojanawords

लूम सोलर के पार्टनर हेमंत कुमार ने इस इनिशिएटिव में कहा की यह रेजिडेंशियल मीटर कनेक्शन का उपयोग कमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है। कृषि मीटर की कॉस्ट लगभग 400 से 500 रुपये प्रति माह होती है जबकि रेजिडेंशियल और कमर्शियल मीटर की कॉस्ट 7.5 रुपये प्रति यूनिट है। डीजल इंजन का उपयोग करने पर प्रतिदिन लगभग 500 रुपये का खर्च आता है।

इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल एक ज्यादा विएबल विकल्प ऑफर करते हैं।सोलर पैनल का उपयोग करने से बिजली की लागत में भी काफी कम हो जाती है। डीजल इंजनों को सोलर पैनलों से बदलने से न केवल खर्च कम होता है बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होता है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह सोलर पैनल लंबे समय तक चलते हैं और उन्हें मिनिमम मेंटेनेंस की नीड होती है।

सोलर पैनल इंस्टॉल करने से मछली पालन में बिजली की समस्या हल हो जाती है जिससे एक रिलाएबल और कंसिस्टेंट पावर सोर्स अवेलेबल होता है। यह कदम बदायूँ के फिश फार्मिंग करने वाले किसानो के लिए एक बड़ी राहत हो सकता है, क्योंकि इससे उनकी प्रोडक्शन कॉस्ट भी कम होगी और मुनाफा भी बढ़ेगा।

अब सोलर वाटर पंप से होगी काफी बचत

Solar-pumps
Source: Solar Water Pumps

Budaun के फिश फार्मिंग बिज़नेस में सोलर वाटर पम्पों का उपयोग किया गया है। 7.5 HP पानी पंप के लिए, 9.5kW सोलर पैनल, 20HP VFD और एक इंस्टॉलेशन किट वाला एक सिस्टम सेटअप किया जाता है। इस सिस्टम को इंस्टॉल करने की टोटल कॉस्ट लगभग ₹3,00,000 है जिसे तीन सालों में वसूल किया जाएगा जिससे अगले 25 सालों तक मुफ्त बिजली मिलेगी।

सोलर वाटर पंपों के उपयोग से फिश फार्मिंग में बिजली की लागत में काफी कमी आएगी। ट्रेडिशनल डीजल इंजन या बिजली कनेक्शन की तुलना में सौर पैनल एक सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन हैं। एक बार इंस्टॉल होने के बाद सोलर पैनलों का लाइफसाइकिल लम्बी होती है और उन्हें कम मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है जिससे किसानों का समय और पैसा दोनों बचता है।

यह भी देखिए: सबसे बेस्ट सोलर पैनल चुनने से पहले ये 5 बातें ध्यान में रखें