अब बिना बिजली की चिंता किए 24 चलायें ये सोलर AC, जानिए फीचर्स व कीमत

अब बिना बिजली की चिंता किए 24 चलायें ये सोलर AC

बढ़ते टेम्प्रेचर के साथ कई लोग अपने घरों में ठंडा रहने के लिए एयर कंडीशनर का उपयोग कर रहे हैं। ट्रेडिशनल AC यूनिट काफी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा हो जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए आप सोलर एयर कंडीशनर पर स्विच कर सकते हैं जो आपके बिजली के खर्च को काफी कम कर सकता है। सोलर AC खरीदने से पहले आपको उसके बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बात करी है।

सोलर AC के बारे में जानिए

अब बिना बिजली की चिंता किए 24 चलायें ये सोलर AC, जानिए फीचर्स व कीमत
Source: Kenbrook Solar

सोलर एयर कंडीशनर ट्रेडिशनल AC की तरह ही काम करता है जो गर्म मौसम में ठंडक प्रदान करता है। केवल बिजली पर चलने के बजाय सोलर AC सोलर एनर्जी का उपयोग करता है। यह ऑपरेट होने के लिए सनलाइट का उपयोग करता है जिससे विद्युत ग्रिड पर निर्भरता कम होती है और आपका बिजली बिल कम होता है।

सोलर AC को सोलर पैनल और बैटरी या सीधे ग्रिड से ऑपरेट किया जा सकता है। बादल या बरसात के मौसम के दौरान जब सोलर पैनल पर्याप्त बिजली जनरेट नहीं कर सकते हैं तो सिस्टम ग्रिड पावर पर स्विच कर सकता है। यह ड्यूल कैपबिलिटी पर काम करते हैं जिससे इन्हें हाइब्रिड AC भी कहा जाता है।

कमरे के साइज के आधार पर सही सोलर AC कैसे चुनें

सोलर AC चुनते समय कमरे के साइज जान लें और उसके हिसाब से एयर कंडीशनर चुनें। 80 से 120 वर्ग फीट के बीच के कमरे के लिए 1-टन एसी सूटेबल है। बड़े हॉल जैसे बड़े स्थानों के लिए 2-टन एसी की नीड हो सकती है। ज़्यादातर लोग आमतौर पर अपने घरों के लिए 1-टन या 1.5-टन एसी चुनते हैं।

अलग-अलग AC कैपेसिटी के लिए सोलर एनर्जी की आवश्यकताएँ जानिए

कई कंपनियाँ AC यूनिट, सोलर पैनल, बैटरी, सोलर इनवर्टर और इंस्टॉलेशन एक्सेसरीज़ सहित पूरा सोलर AC पैकेज ऑफ़र करती हैं।

1-टन एसी के लिए आमतौर पर 1 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम की आवश्यकता होती है। यह कई फैक्टर के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। इसके लिए आपको 2.5 kVA का सोलर इन्वर्टर लगाना चाहिए और आपको 150Ah बैटरी की आवश्यकता होगी। इसमें इंस्टॉलेशन एक्सेसरीज़ आवश्यक हैं।

ऑप्टीमल परफॉरमेंस के लिए 1-टन AC को 2.5 kW तक के सोलर पैनल की आवश्यकता हो सकती है। पर्याप्त बिजली स्टोरेज सुनिश्चित करने के लिए आप हाई कैपेसिटी वाले ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर (4 kVA या 5 kVA) और चार 150Ah बैटरी की ज़रुरत पड़ सकती हैं।

सोलर AC फीचर्स और बेनिफिट्स जानिए

Solar AC
Solar AC

सोलर AC सनलाइट से बिजली जनरेट करते हैं जिससे ग्रिड पावर या फ्यूल की आवश्यकता ख़तम हो जाती है और CO2 एमिशन नहीं होता है। सोलर AC चलाने से बिजली की कॉस्ट में काफी कमी आती है। आपको AC को दूर से कंट्रोल करने की अनुमति देता है। बेहतर कूलिंग डिस्ट्रीब्यूशन के लिए चार एयरफ्लो ऑप्शन ऑफर किया जाता है। AC कंप्रेसर को जल्दी से चालू किया जा सकता है जिससे कमरा तेजी से ठंडा होता है। यह अक्सर एनर्जी एफिशिएंसी के लिए 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है।

सोलर एसी ग्रिड पावर के बजाय सोलर एनर्जी का उपयोग करके बिजली बिलों पर 80% तक की बचत कर सकते हैं। सोलर एसी ग्रीनहाउस गैसों का एमिशन नहीं करते हैं जिससे वे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाता हैं। वे पावर कट के दौरान एक अल्टरनेटिव बिजली सोर्स प्रदान करते हैं जिससे शानदार कूलिंग ऑफर की जा सकती है।

सोलर AC की कीमत जानिए

1-टन सोलर एसी की कीमत आमतौर पर ₹1,00,000 और ₹1,20,000 के बीच होती है। और हाई कैपेसिटी वाले यूनिट की कीमत ₹1,40,000 और ₹1,50,000 के बीच हो सकती हैं। इस सोलर AC पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जाती है और कंप्रेसर के लिए 10 साल की वारंटी ऑफर की जाती है। वहीँ सोलर पैनलों पर 25 साल की वारंटी ऑफर की जाती है और सोलर इन्वर्टर पर 5-10 साल की वारंटी ऑफर की जाती है।

यह भी देखिए: अब खरीदें 1kW सोलर AC और पाएं गर्मी से मुक्ति 30 सालों तक