A/C को चलने में महीने में कितना खर्चा आता है?
एक एयर कंडीशनर को चलाने के लिए हाई वोल्टेज की आवश्यकता होती है, इससे बिजली का बिल काफी बढ़ सकता है। लेकिन अगर आप एक 5-स्टार इन्वर्टर AC चुनते हैं तो उससे काफी एनर्जी सेविंग होती है और वहीँ आपकी काफी कॉस्ट बचती है। आम तौर पर 1-टन कैपेसिटी वाला 5-स्टार एसी प्रति घंटे लगभग 1.5 से 1.8 यूनिट बिजली की खपत करता है। अगर आपको भी जानना है की आपका एयर कंडीशनर कितनी बिजली की कंसम्पशन करता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
एक घंटे में आपका AC कितनी बिजली की खपत करता है जानिए
अगर आपके पास 1.5-टन का 5-स्टार इन्वर्टर AC है जिसकी रेटिंग 1300 वाट है तो एसी चलाने की कॉस्ट इसकी वाट कैपेसिटी पर निर्भर करती है। ऐसे AC के लिए बिजली बिल की कैलकुलेशन करने का तरीका जानिए।
AC की वाट कैपेसिटी को 1000 से डिवाइड करें – 1300 वाट / 1000 = 1.3 kW,
आपका एयर कंडीशनर एक घंटे में 1.3 यूनिट बिजली की कंसम्पशन करता है।अगर आपकी एरिया में बिजली की कॉस्ट ₹8 प्रति यूनिट है तो प्रति घंटे कॉस्ट = 1.3 यूनिट x ₹8/यूनिट = ₹10.4। ऐसे 1.5-टन 5-स्टार इन्वर्टर AC को एक घंटे तक चलाने पर लगभग ₹10.4 का खर्चा आता है।
20 घंटे के लिए दैनिक बिजली की खपत
20 घंटे प्रतिदिन AC चलाने की कॉस्ट की कैलकुलेशन करने के लिए
- टोटल वेटेज 20 घंटों के लिए – 1300 वाट * 20 घंटे = 26000 वाट
- kWh में कन्वर्ट करने के बाद यूनिट – 26000 वाट / 1000 = 26 kWh (यूनिट्स)
- टोटल यूनिट की कॉस्ट – 26 यूनिट्स x ₹8/यूनिट = ₹208
AC को प्रतिदिन 20 घंटे चलाने पर लगभग ₹208 प्रतिदिन का खर्च आएगा।
मंथली बिजली कॉस्ट
मंथली कॉस्ट की कैलकुलेशन करने के लिए
- डेली कॉस्ट = ₹208
- मंथली कॉस्ट = ₹208 x 30 दिन = ₹6240
AC को प्रतिदिन 20 घंटे चलाने पर लगभग मंथली कॉस्ट ₹6240 होगी।
एडिशनल चार्जेज
ध्यान रखें कि फाइनल बिजली के बिल में बिजली कंपनी द्वारा सेट किए फिक्स चार्जेज भी शामिल होते हैं। ये चार्जेज अलग-अलग होते हैं और कैलकुलेट की गई खपत लागत के ऊपर जोड़े जाते हैं जिससे फाइनल बिल थोड़ा बढ़ सकता है।
यह भी देखिए: सोलर पैनल खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान वरना पड़ सकता है पछताना
1 thought on “जानिए एक A/C महीने में कितनी बिजली खाता है और कैसे कर सकते हैं बिल को कम”
Comments are closed.