अब अपने घर लगवाएं 1.5 kW Solar सिस्टम, मिलेगी सरकारी सब्सिडी

1.5 kW सोलर सिस्टम की कीमत और इंस्टालेशन कॉस्ट जानिए

बढ़ते बिजली बिलों और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए बढ़ते पुश को देखते हुए कई लोग सोलर पावर सलूशन की ओर अपना इंटरेस्ट बढ़ा रहे हैं। 1.5kW सोलर सिस्टम छोटे घरों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसकी कीमत लगभग ₹80,000 से ₹1,00,000 है। इस कीमत में सोलर पैनल, एक इन्वर्टर और बैटरी शामिल होती हैं। यह सिस्टम पंखे, लाइट, टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे कई घर के एप्लायंस को पावर दे सकता है। लेकिन यह 1HP सबमर्सिबल वॉटर पंप या AC जैसे हाई-पावर वाले इक्विपमेंट के लिए सूटेबल नहीं है।

1.5 kW सोलर सिस्टम के बारे में जानिए

अपने घर पर लगवाएं 1.5 kW सोलर सिस्टम और पाएं सरकारी सब्सिडी और मुफ्त बिजली का लाभ
Source: Vox

1.5 kW सोलर सिस्टम मौसम की कंडीशन और ज्योग्राफिकल कंडीशन के आधार पर प्रति दिन लगभग 7-8 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है। एक महीने में यह लगभग 210-240 यूनिट होता है। कम बिजली बिलों से होने वाली बचत के आधार पर इस सोलर सिस्टम में इन्वेस्टमेंट लगभग 4-5 सालों के अंदर पूरा कर लिया जा सकता है। यह इसे घरों के लिए एक किफ़ायती और ईको-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है।

इस सिस्टम से आप पाँच सीलिंग फैन या दस BLDC फैन, 10 से 15 LED बल्ब, टीवी, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर, 1HP सबमर्सिबल वाटर पंप, लैपटॉप और मोबाइल चार्जर को पपोवेर दे सकते हैं। अगर आप एक्स्ट्रा पैनल नहीं लगाते हैं तब तक आप इस सिस्टम से AC नहीं चला सकते हैं।

1.5 kW सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट और कॉस्ट

Solar-panels
Source: Earth.org

सोलर पैनल

एक 1.5 kW सोलर सिस्टम में चार 375-वाट पैनल की ज़रुरत होती हैं। सोलर पैनल सोलर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। ये दो टाइप में उपलब्ध है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल किफ़ायती और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोलर पैनल होते हैं। इन पैनलों की एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹45,000 तक होगी। मोनो PERC सोलर पैनल ज़्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं और कम रोशनी या धुप की स्थिति में ज्यादा एफिशिएंसी ऑफर करते हैं और ज्यादा पावर जनरेट करते हैं। इन पैनलों की एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹48,000 से ₹52,500 के बीच है।

सोलर इन्वर्टर

इन्वर्टर पैनल द्वारा प्रोड्यूस की गई DC पावर को AC पावर में बदलता है जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर घर के एप्लायंस में किया जाता है। इन्वर्टर के दो मुख्य प्रकार में आते हैं।

सबसे पहले MPPT इन्वर्टर आते हैं जो ज़्यादा एडवांस होते हैं और करंट और वोल्टेज दोनों को कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं। ये सोलर इन्वर्टर ज्यादा एफ्फिसिएंट होते हैं।आपके सोलर सिस्टम के लिए UTL गामा+ इन्वर्टर सबसे अच्छा सलूशन हो सकता है। ये 3kVA तक के लोड को सपोर्ट करता है। इस इन्वर्टर की एस्टिमेटेड कीमत ₹20,000 तक है।

दूसरी ओर PWM इन्वर्टर आते हैं जो ट्रेडिशनल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होते हैं और कम एफ्फिसिएंट होते हैं। लेकिन ये काफी सस्ते होते हैं और अच्छी परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। अपने सिस्टम के लिए आप ल्यूमिनस का NXG 1850 इन्वर्टर लगा सकते हैं। ये इन्वर्टर दो बैटरियों को सपोर्ट करता है और इसकी एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹10,000 से ₹12,000 बीच होती है।

बैटरी

बैटरी का उपयोग बादलों या बुरे मौसम या रात के समां होता है जिससे आपको एडिशनल पावर बैकअप मिलता है। 1.5 kW सिस्टम के लिए आप 150Ah कैपेसिटी की 2 से 3 बैटरियों को कनेक्ट कर सकते हैं। आपके सिस्टम के लिए बत्त्तेरी की कीमत ₹30,000 से ₹45,000 के बीच हो सकती है। टोटल कॉस्ट बैटरी के ब्रांड और क्वालिटी पर निर्भर करती है।

यह भी देखिए: अब लगवाएँ सबसे सस्ता Loom 1KW सोलर सिस्टम, मिलेगा इतने बढ़िया ऑफर के साथ

1 thought on “अब अपने घर लगवाएं 1.5 kW Solar सिस्टम, मिलेगी सरकारी सब्सिडी”

Comments are closed.