Adani 3kW सोलर सिस्टम
आज के समय में सोलर सिस्टम अपने ईको-फ्रेंडलीनेस नेचर और बिजली के बिल को कम करने की कैपेसिटी के कारण तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं। उनके महत्व को समझते हुए सरकार नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सोलर सिस्टम में ऐसे घटक होते हैं जो पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। एक बार ठीक से स्थापित होने के बाद इन सिस्टम का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है। एक इफेक्टिव सलूशन 3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अडानी के 3kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है।
3kW सोलर सिस्टम के फीचर्स
अगर आपके घर में रोजाना 12 से 15 यूनिट बिजली आती है तो 3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम लगाना एक बेहतरीन विकल्प है। यह सिस्टम न केवल आपके बिजली के बिल को कम करता है बल्कि पर्यावरण कंज़र्वेशन में भी योगदान देता है। अडानी सोलर भारत की लीडिंग और सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो देश भर में अपने कई सोलर प्रोजेक्ट के लिए जानी जाती है। कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल बनाती है।
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹21-₹22 प्रति वाट है जबकि बाइफेसियल और मोनो हाफ-कट सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹24-₹25 प्रति वाट है। 3kW सोलर पैनल सिस्टम लगाकर आप प्रतिदिन लगभग 12-15 यूनिट बिजली का प्रोडक्शन कर सकते हैं जिससे आपके मासिक बिजली बिल में काफ़ी बचत होगी। इसके अलावा सोलर पैनल का उपयोग करने से आपके कार्बन फ़ुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलती है जो पर्यावरण के लिए काफी ज़रूरी है।
सोलर सिस्टम के कंपोनेंट्स
अगर आप अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं और मोसेटा एसी जैसे इक्विपमेंट का उपयोग करना चाहते हैं तो सोलर सिस्टम एक बेहतरीन विकल्प है।
सोलर पैनल
सोलर पैनल प्रदूषण पैदा किए बिना सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करते हैं। वे डायरेक्ट करंट बिजली जनरेट करते हैं जिसे घरेलू उपकरणों को बिजली देने के लिए अल्टरनेटिंग करंट में बदलना पड़ता है।
सोलर इन्वर्टर
सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई DC बिजली को एसी बिजली में परिवर्तित करता है जो घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए आवश्यक है। इन्वर्टर के बिना सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली का सीधे उपयोग नहीं किया जा सकता है।
सोलर बैटरी
सोलर बैटरी सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को स्टोर करती है जिसका उपयोग सनलाइट न होने पर या रात में किया जा सकता है। इससे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्टोर की गई बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
इन कॉम्पोनेन्ट का उपयोग करके आप अपने बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के Mosetta AC जैसे उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। सोलर एनर्जी पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह एक स्वच्छ और रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है।
3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम की कॉस्ट और बेनिफिट्स
सोलर एनर्जी का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है बल्कि बिजली के बिल को कम करने में भी मदद करता है। 3kW अदानी सोलर पैनल सिस्टम को इंस्टॉल करने के दो मुख्य तरीके हैं – ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सिस्टम।
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑन-ग्रिड सिस्टम बैटरी का उपयोग नहीं करता है। 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगभग ₹1,60,000 में लगाया जा सकता है। सरकार 3kW कैपेसिटी वाले सिस्टम के लिए ₹78,000 की सब्सिडी देती है जिससे टोटल कॉस्ट लगभग ₹90,000 रह जाती है। ऑन-ग्रिड सिस्टम एडिशनल पावर को ग्रिड में वापस भेजकर आपके बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकता है।
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑफ-ग्रिड सिस्टम सोलर पैनल द्वारा जनरेट की गई बिजली को बैटरी में स्टोर करता है। इस प्रकार के सिस्टम को इंस्टॉल करने में लगभग ₹1,80,000 का खर्च आता है। ह बैटरी स्टोरेज का लाभ प्रदान करता है जिससे आप रात में या बिजली कटौती के दौरान बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से 3kW सोलर पैनल सिस्टम चुन सकते हैं। ऑन-ग्रिड सिस्टम अपनी कम कॉस्ट और सरकारी सब्सिडी के कारण एक किफ़ायती विकल्प है जबकि ऑफ-ग्रिड सिस्टम बैटरी स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है। दोनों सिस्टम आपके बिजली के खर्च को कम कर सकते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा करने में मदद कर सकते हैं।
यह भी देखिए: अब आप केवल ₹20,000 रुपए देकर लगवा सकते हैं 1kW का सोलर पैनल
1 thought on “अब लगाएं सबसे बेस्ट Adani 3kW सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ, जानिए क्या रहेगी नई कीमत”
Comments are closed.