BSNL ने इतने सस्ते प्लान निकाल कर दिया ग्राहकों को खुश, अब एयरटेल और जिओ से काफी सस्ता

BSNL ने पेश किए अपने सबसे सस्ते प्लान

जुलाई की शुरुआत से ही भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25% की हाइक करी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में कोई इंक्रीमेंट नहीं किया है जिससे आज के समय में बढ़ती महंगाई और बढ़ते रिचार्ज टैरिफ में यह कंपनी भाकि कंपनियों की तुलना में उभर रही है। सिर्फ जुलाई के महीने में ही 25 लाख लोग BSNL पर स्विच हुए हैं जिससे बाकी कंपनियों के सब्सक्राइबर काफी कम हो गए हैं।

BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

BSNL ने अपने सबसे प्लान निकाल कर करी जिओ और एयरटेल की छुट्टी, डिटेल्स जानिए
Source: TelecomTalk

BSN कई किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। आप ₹100 से कम में एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान ले सकते हैं। कंपनी के ₹94 के रिचार्ज प्लान में आप पा सकते हैं 30 दिनों के लिए 3GB हाई स्पीड इंटरनेट, 200 मिनट लोकल और STD कालिंग 30 दिन की वैलिडिटी के साथ।

न तो जियो और न ही एयरटेल समान लाभों के साथ ₹100 से कम का रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। वोडाफोन आइडिया के पास ₹95 वाला प्लान है लेकिन इसमें सिर्फ़ 14 दिनों की वैलिडिटी और 4GB डेटा मिलता है। BSNL का प्लान लंबी वैलिडिटी पीरियड के साथ बेहतर वैल्यू प्रोवाइड करता है।

BSNL का ₹1999 वाला एनुअल प्लान

BSNL ने एक नया ₹1999 वाला प्लान भी शुरू किया है जिसमें ये सुविधाएँ मिलती हैं। इस प्लान में आपको 600GB का हाई-स्पीड डाटा मिलता है अनलिमिटेड कालिंग के साथ और 100 फ्री SMS की फैसिलिटी के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे किफायती प्लान बनाता है बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर की तुलना में।

अगर आप अपने मोबाइल रिचार्ज पर पैसे बचाना चाहते हैं तो BSNL पर स्विच करने पर विचार कर सकते हैं। आप या तो नया BSNL सिम खरीद सकते हैं या अपने मौजूदा नंबर को BSNL पर पोर्ट कर सकते हैं। स्विच करने से पहले जान लें कि आपके एरिया में इस ऑपरेटर का अच्छा नेटवर्क कवरेज है।

यह भी देखिए: इस राज्य में जल्द लाया जाएगा 7th Pay कमीशन, जिससे होगा 7 लाख कर्मचारियों को लाभ

1 thought on “BSNL ने इतने सस्ते प्लान निकाल कर दिया ग्राहकों को खुश, अब एयरटेल और जिओ से काफी सस्ता”

Comments are closed.