BSNL 4G लेकर आ गया है धमाकेदार ऑफर
BSNL ने एयरटेल टैरिफ हाइक को टक्कट देने के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिससे अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों को कड़ी टक्कर देगा। इस नए प्लान के साथ ग्राहकों को काफी कम कीमत पर 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। सरकारी वाली कंपनी होने के नाते BSNL अपने कंस्यूमर बेस को बढ़ाने के लिए कई एफर्ट कर रही है।
साथ ही अपने कई अफोर्डेबल प्लान ऑफर करके कंपनी बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर का मार्केट कैप्चर करने में जुटी है जिससे BSNL का कस्टमर बेस भी भारत में मजबूत होगा और साथ ही बाकी ऑपरेटर भी अपने प्लान सस्ते करके कंस्यूमर को अच्छा लाभ पहुंचा सकते हैं।
395-दिन के रिचार्ज प्लान की डिटेल्स जानें
BSNL ने एक रिचार्ज प्लान पेश किया है जो डेटा और अनलिमिटेड इंटरनेट कॉलिंग के साथ 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
इस रिचार्ज प्लान की कीमत ₹2,399 है और यह 395 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे आपके प्लान की मंथली कॉस्ट लगभग ~₹200 पड़ जाती है। इसमें आपको 2GB का डेली डाटा मिलता है अनलिमिटेड कालिंग मिलती है और फ्री रोमिंग भी। इस प्लान के तहत आपको दिन के 100 SMS करने की भी सुविधा मिलती है।
BSNL 4G
जो लोग अपनी मौजूदा प्लान से खुश नहीं हैं वे अपना सिमकार्ड BSNL पर पोर्ट करके अफोर्डेबल प्लान का लाभ उठा सकते हैं जिससे उनकी पॉकेट पर भी कम लोड पड़ेगा। कंपनी जल्द ही अपनी 4G सर्विसेज शुरू करने वाली है जो देश के बड़े प्लेयर जियो और एयरटेल जैसे प्लेयर को टक्कर देगी।
यह भी देखिए: 2024 बजट में नए टैक्स डिडक्शन से मिलेगी मिडिल क्लास लोगों को ₹12 लाख तक की बचत