मिडिल क्लास को मिलेगी ₹12 लाख तक की बचत नए टैक्स डिडक्शन चेंज से
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को यूनियन बजट 2024 पेश करेंगी। इस बजट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है खासकर मिडिल क्लास को जो लंबे समय से टैक्स में राहत की डिमांड कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बजट से मिडिल क्लास को कुछ राहत मिल सकती है।
ऐसी स्पेक्युलेशन हैं कि सरकार ₹12 लाख प्रति वर्ष तक की इनकम वालों के लिए टैक्स एक्सेम्पशन की अनाउंसमेंट कर सकती है। अगर इसे इम्प्लीमेंट किया जाता है तो इससे मिडिल क्लास के लोग अपनी इनकम का ज़्यादा हिस्सा सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट में लगा सकेंगे जिससे उनकी फाइनेंसियल स्टेबिलिटी में भी सुधार होगा।
टैक्स स्लैब में चेंज
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को यूनियन बजट 2024 पेश करने वाली हैं और मिडिल क्लास को इससे काफ़ी उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 9 लाख से ₹12 लाख/ वर्ष की इनकम वाले सैलरीड लोगों के लिए टैक्स की रेट में कमी हो सकती है। अभी इस इनकम ग्रुप पर 15% की रेट से टैक्स लगता है जिसे सरकार कम करने की योजना बना रही है। ऐसा एस्टीमेट है कि बजट में टैक्स स्लैब में रिडक्शन की अनाउंसमेंट की जाएगी जिससे मिडिल क्लास को काफी लाभ मिलेगा।
आज के समय में ₹7.5 लाख तक की इनकम पर कोई कर नहीं लगता है। मिडिल क्लास के लोग लंबे समय से कर राहत की डिमांड कर रहा है क्योंकि हाल के सालों में उन्हें कोई खास रिलीफ नहीं मिला है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टैक्स रिलीफ के कोई भी उपाय नई टैक्स सिस्टम के तहत ही इम्प्लीमेंट किया गया होगा। इन चेंज से मिडिल क्लास की खर्च करने की कैपेसिटी बढ़ने और उनकी फाइनेंसियल पोजीशन मजबूत होने की उम्मीद है।
स्टैंडर्ड डिडक्शन में इंक्रीमेंट
कुछ स्पेक्युलेशन के अनुसार स्टैंडर्ड डिडक्शन में इंक्रीमेंट किया जा सकता है। आज के समय में टैक्सपैर ₹50,000 तक का स्टैण्डर्ड डिडक्शन का क्लेम कर सकते हैं लेकिन इस अमाउंट को बढ़ाया जा सकता है। बजट की पूरी तैयारी पूरी हो चुकी है और “हलवा सेरेमनी” के बाद बजट की प्रिंटिंग शुरू हो गई है। सरकार का गोल नए टैक्स सिस्टम को बढ़ावा देना है जिसे टैक्सपेअर को ज्यादा लाभ देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस चेंज से मिडिल क्लास की फाइनेंसियल पोजीशन में इनक्रीस और उनकी सेविंग्स में इंक्रीमेंट होने की उम्मीद है।
यह भी देखिए: अब NPS इन्वेस्टरों को मिलेगा सेम-डे NAV बेनिफिट का लाभ, जानिए पूरी डिटेल
2 thoughts on “2024 बजट में नए टैक्स डिडक्शन से मिलेगी मिडिल क्लास लोगों को ₹12 लाख तक की बचत”
Comments are closed.