मात्र ₹380 की EMI पर खरीदें सबसे बढ़िया सोलर इन्वर्टर
गर्मी के महीनों के दौरान बिजली कटौती एक आम समस्या है और जब बिजली चली जाती है तो घरों में निरंतर बिजली सप्लाई बनाए रखने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जाता है। बढ़ते बिजली बिलों के बीच सोलर इनवर्टर एक अच्छा कॉस्ट-इफेक्टिव ऑप्शन बन गया है जो न केवल एनर्जी कॉस्ट पर बचत करता है बल्कि सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने पर सरकारी सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करता है। बाजार में कई टाइप के सोलर इनवर्टर ऑफर किए जाते हैं जिससे ये सेलेक्ट करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे ही एक सोलर इन्वर्टर के बारे में और कैसे आप भी अपने घर के लिए सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं।
सोलर इन्वर्टर के बारे में जानिए
सोलर इन्वर्टर एक ऐसा डिवाइस है जो सोलर पैनलों द्वारा जनरेट किए गए डायरेक्ट करंट को प्रत्यक्ष धारा घर के एप्लायंस को चलाने के लिए अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है। सोलर इन्वर्टर का उपयोग करके आप ग्रिड बिजली पर अपनी निर्भरता को कम या खत्म कर सकते हैं जिससे बिजली बिल पर काफी बचत हो सकती है।
अब आप मात्र ₹380 प्रति माह की EMI पर सोलर इन्वर्टर का लाभ उठा सकते हैं। सोलर इन्वर्टर के साथ आप सोलर एनर्जी के माध्यम से अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं औरअपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं जिससे आप बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।
सोलर इन्वर्टर चुनते इन बातों का रखें ध्यान
सोलर इन्वर्टर खरीदते समय अपने बिजली के उपयोग के आधार पर सही कैपेसिटी का सिलेक्शन करना आवश्यक है। अगर आपकी बिजली की खपत ज्यादा है तो आपको ज्यादा कैपेसिटी वाले इन्वर्टर की आवश्यकता होगी। सोलर इनवर्टर दो ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में काम करने के लिए बनाये गए हैं।
एक ऑन-ग्रिड इनवर्टर इलेक्ट्रिक ग्रिड से जुड़े होते हैं और बिजली की सप्लाई जारी रखते हैं। वहीँ ऑफ-ग्रिड इनवर्टर ग्रिड से इंडेपेंडेंटली ऑपरेट होते हैं और पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर निर्भर होते हैं। कुछ सोलर इनवर्टर MPPT (मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग) चार्जिंग, पावर बैकअप और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसी एडिशनल फीचर्स के साथ आते हैं जो सिस्टम की एफिशिएंसी और यूटिलिटी को बढ़ाते हैं।
सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर जिन्हें आप खरीद सकते हैं
- ल्यूमिनस NXG 1150 प्योर साइन वेव सोलर इन्वर्टर: यह इन्वर्टर अपनी हाई एफिशिएंसी, ISOT टेक्नोलॉजी और 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं। यह इन्वर्टर अमेज़न पर ₹7731 में अवेलेबल है।
- क्रॉम्पटन ग्रीव्स अल्टिमा प्लस 1050VA इन्वर्टर: यह सोलर इन्वर्टर अपनी अफ्फोर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है। इसकी कीमत अमेज़न पर ₹5,499 है।
- V-Guard 1050VA इन्वर्टर: यह अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और शांत ऑपरेशन के लिए जाना जाता है और इसकी कीमत अमेज़न पर ₹6,499 है।
ये इनवर्टर कई ब्रांडों से आते हैं और कई फीचर्स ऑफर करते हैं जिससे आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं। वे न केवल रिलायबिलिटी पावर सप्लाई सुनिश्चित करते हैं बल्कि बिजली बिलों में बचत करते हैं।
ऐसे खरीदें EMI पर सोलर इन्वर्टर
अमेज़न सोलर इनवर्टर पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन प्रदान करता है। आप HDFC, SBI, ICICI आदि जैसे कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके EMI पर इनवर्टर खरीद सकते हैं। आप बजाज फाइनेंस के ज़रिए भी सोलर इनवर्टर पर आकर्षक EMI प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इससे आप बजट-फ्रेंडली पेमेंट ऑप्शन के साथ अफोर्डेबल तरीके से सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं। इन विकल्पों का लाभ उठाकर आप एक सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं जो आपके बजट और जरूरतों के अनुरूप हो।
यह भी देखिए: अब खरीदें 1kW सोलर AC और पाएं गर्मी से मुक्ति 30 सालों तक
1 thought on “अब मात्र ₹380 की EMI पर खरीदें सबसे बढ़िया सोलर इन्वर्टर, जानिए पूरा EMI प्लान”
Comments are closed.