सबसे किफायती 2.5kW का सोलर सिस्टम
अगर आप भी अपने घर पर एक सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना चाहते हैं जो आपके बजट में रेफ्रिजरेटर, सबमर्सिबल पंप और एयर कंडीशनर जैसे भारी उपकरणों को बिजली दे सके। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी 2.5kW का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करके अपने घर के सभी भारी एप्लायंस को चला सकते हैं और अपनी बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस सिस्टम के बारे में और इसे इंस्टॉल करने में कितना खर्च आता है।
2.5kW सोलर सिस्टम के कॉम्पोनेन्ट
- सोलर पैनल
- सोलर इन्वर्टर
- बैटरी
- माउंटिंग स्ट्रक्चर
- वायरिंग और एक्सेसरीज़
सोलर इन्वर्टर किसी भी सोलर पावर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट है। 2.5kW सोलर सिस्टम के लिए इन्वर्टर आपके घर के एप्लायंस के लोड को संभालने में सक्षम होना चाहिए।
2.5kW सोलर सिस्टम के लिए इन्वर्टर
UTL PCU स्मार्ट हाइब्रिड साइनवेव UPS हेलिएक सोलर इन्वर्टर – यह इन्वर्टर 6 सोलर पैनल तक का सपोर्ट करता है। इसमें आप 100 से 250Ah तक की 2 बैटरी के साथ कम्पेटिबल है। ऑप्टीमल परफॉरमेंस के लिए स्मार्ट हाइब्रिड डिज़ाइन ऑफर करता है। इससे एनर्जी यूसेज बढ़ाता है और ये घरेलू एनर्जी कंसम्पशन को कम करता है और कॉस्ट-इफेक्टिव है।
सोलर सिस्टम के लिए बैटरी का सिलेक्शन
इन्वर्टर का सिलेक्शन करने के बाद आपके 2.5kW सोलर सिस्टम के लिए सही बैटरी चुनना महत्वपूर्ण है। बैटरी सनलाइट न होने पर उपयोग के लिए सोलर एनर्जी स्टोर करती हैं जिससे कंटीन्यूअस बिजली की सप्लाई पॉसिबल होती है। इस बैटरी पर आपको 3 से 5 साल की वारंटी मिलती है और इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। आप अपने बजट के अनुसार सबसे अच्छी बैटरी चुन सकते हैं।
2.5kW सोलर सिस्टम की कीमत
इस सिस्टम के लिए आपको 400W के सोलर पैनलों की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत ₹12,000 है। 2.5kW सोलर सिस्टम के लिए आपको 400W के 6 पैनल की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत ₹72,000 है। 2.5kW सोलर सिस्टम के लिए आप सोलर इन्वर्टर की कीमत ₹25,000 होगी। इस सिस्टम के लिए आप UTL PCU स्मार्ट हाइब्रिड साइनवेव UPS हेलियाक इन्वर्टर उपयोग में ले सकते हैं।
इस सिस्टम के लिए आपको 200Ah की 2 सोलर बैटरी की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत आपको ₹30,000 तक पड़ेगी। इस अलावा आपको एडिशनल एक्सपेंस भी बेयर करना होगा जिसमे माउंटिंग संरचना और एडिशनल एक्सेसरीज की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत ₹20,000 होगी। अगर आप एक्सपर्ट से इंस्टालेशन करवाते हैं तो आपको ₹10,000 तक की कसोट पड़ेगी। 2.5kW सोलर सिस्टम के लिए आपकी टोटल एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹157,000 होगी।
यह भी देखिए: जानिए PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितने दिन में मिलेगी सब्सिडी
1 thought on “अब लगाएं सबसे किफायती 2.5kW का सोलर सिस्टम और चलाएं अपने घर के सभी एप्लायंस”
Comments are closed.