इस पावर शेयर ने दिया ₹1 लाख की इन्वेस्टमेंट को ₹1 करोड़ में
CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड अपने शेयरहोल्डरों के लिए एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट साबित हुआ है जिसने लम्बे पीरियड में शानदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक को खरीदना आज के समय में एक अच्छा डिसिशन हो सकता है कंपनी के स्ट्रांग फाइनेंसियल और अच्छे स्टॉक परफॉरमेंस की वजह से। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे CG पावर एंड इंडट्रियल सोल्यूशन लिमिटेड के बारे में और जानेंगे कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस के बारे में जिस आप जैसे इन्वेस्टरों को बभी पूरी जानकारी मिले इस कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले।
फॉरेन इन्वेस्टर डील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फॉरेन इन्वेस्टर डील (FIIs) 21 मई को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। इस डील के वैल्यू ₹425 करोड़ लगाई गयी है जिसमें 6.5 मिलियन शेयरों की सेल शामिल है। ब्लॉक डील की कीमत मार्केट प्राइस से 2-3% कम होगी जिसमें कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर की भूमिका निभा सकता है।
स्टॉक परफॉरमेंस
पिछले शनिवार को एक स्पेशल ट्रेडिंग डे के दौरान CG पावर के शेयरों में 2% का इंक्रीमेंट देखा गया जो ₹672.45 के हाई पर पहुंच गया जो इसका 52-वीक का हाईएस्ट है और क्लोजिंग प्राइस ₹662.80 था। पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 1600% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है और लम्बे पीरियड में इसने 15,000% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। साल 2000 में शेयर की कीमत ₹4 थी और अब यह बढ़कर ₹672 हो गई है। इस दौरान ₹1 लाख का इन्वेस्टमेंट बढ़कर ₹1.68 करोड़ हो गयी है।
मार्च क्वार्टर के रिजल्ट
CG पावर ने जनवरी-मार्च 2024 क्वार्टर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसमें कंपनी ने Q4 FY 2023-24 में ₹233.81 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो Q4 FY 2022-23 में ₹426.22 करोड़ था। कंपनी का टोटल प्रॉफिट ₹1,427.61 करोड़ रहा जो पिछले साल के ₹962.97 करोड़ प्रॉफिट में इनक्रीस है। इस क्वार्टर में कंपनी ने ₹2,239.83 करोड़ क्वार्टर रेवेन्यू रिपोर्ट किया जबकि टोटल रेवेन्यू ₹8,152.24 करोड़ रहा। कंपनी ने इस साल ₹1.30/ शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया।
यह भी देखिए: भारत सरकार की नई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल
1 thought on “इस पावर शेयर ने दिया बढ़िया मुनाफा, क्या आज इन्वेस्ट करने पर भी मिल सकता है फायदा?”
Comments are closed.