अब पाएं ₹60,000 तक की सब्सिडी अपने सोलर सिस्टम पर
अपनी अनेक विशेषताओं के कारण सोलर पैनल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गाओं में भी सोलर पैनलों की लोकप्रियता बढ़ रही है। भारत सरकार इस पहल से सोलर पैनलों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए नई सोलर योजनाएं लेकर आई है जिसके तहत देश के नागरिकों को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है सोलर सिस्टम लगाने के लिए। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं अपने घर पर और ₹60,000 की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
सोलर सिस्टम सोलर एनर्जी का उपयोग करके उसे बिजली में कन्वर्ट करते हैं जिससे आप अपने घर के एप्लायंस को पावर दे सकते हैं। इससे आपके बिजली का बिल भी कम होता है वहीँ आप बिजली बेच कर एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते हैं। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स है जो इसे पर्यावरण को बिना नुक्सान पहुंचाए एनर्जी प्रोडूस करता है जिससे कोई कार्बन एमिशन भी नहीं पैदा होता है।
4kW सोलर सिस्टम की कीमत
4kW सोलर सिस्टम उन लोगों के लिए सूटेबल है जहाँ की का डेली पावर कंसम्पशन 20 यूनिट तक है। अगर आपका डेली कंसम्पशन 10 से 15 यूनिट तक है तो 4 किलोवाट का सिस्टम लगाना सूटेबल रहेगा। सोलर सिस्टम के लिए सबसे भरोसेमंद ऑप्शन में से एक Exide है जो अपने क्वालिटी और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है और भारत बड़ी कंपनियों में से एक है।
एक 4 किलोवाट सिस्टम के लिए सोलर पैनल की कीमत ₹1,15,000 तक होगी। इसके लिए आपको सोलर इन्वर्टर की ज़रुरत भी होगी जिसकी कीमत ₹20,000 तक होगी। सेफ्टी और अन्य इंस्टालेशन के लिए ज़रूरी इक्विपमेंट की एडिशनल कॉस्ट लग सकती है जो सिस्टम की कैपेसिटी और इक्विपमेंट पर निर्भर करती है। अगर आप पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी का उपयोग करते हैं तो आपको सोलर बैटरी लगानी होगी जिसकी कीमत लगभग ₹30,000 होगी। Exide कंपनी के पूरे 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत ₹1,65,000 तक हो सकती है।
सरकारी सब्सिडी के बारे में जानें
भारत सरकार की नई मुफ़्त सोलर पैनल योजना के तहत सरकार सोलर इंस्टॉलेशन को और ज्यादा किफ़ायती बनाने के लिए सब्सिडी प्रोवाइड करती है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम की मार्किट में कीमत लगभग ₹38,000 है जिसके लिए केंद्र सरकार ₹15,200 की सब्सिडी डेट है और राज्य सरकार ₹15,000 की सब्सिडी देती है। वहीँ 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम जिसकी पूरी कीमत लगभग ₹76,000 है, उसके लिए टोटल ₹60,400 की सब्सिडी दी जा रही है जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट कॉस्ट सिर्फ ₹16,600 रह जाती है।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹7,000 में लगवाएँ 3kW सोलर सिस्टम, जानिए पूरी डिटेल्स
1 thought on “अब पाएं ₹60,000 तक की सब्सिडी अपने सोलर सिस्टम पर, जानिए पूरी डिटेल”
Comments are closed.