MP फ्री लैपटॉप योजना 2024
मध्य प्रदेश में एजुकेशनल सुविधाओं में लगातार एक्सपेंशन हो रहा है और राज्य की एजुकेशन स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही हैं। पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र MP फ्री लैपटॉप योजना के लिए एलिजिबल होंगे। इसके ज़रिए सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो इस वर्ष सफल कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद करते हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत केवल 12वीं कक्षा के एलिजिबल छात्रों को ही लैपटॉप प्रोवाइड किए जाएंगे। मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 2024 में मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा करी है। इस साल किसे आधार पर लैपटॉप प्रोवाइड किए जाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
योजना के बारे में जानिए
मध्य प्रदेश राज्य में एमपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत एप्लीकेशन प्रोसेस बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद ही शुरू होगी। एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान केवल उन्हीं छात्रों पर विचार किया जाएगा जिन्होंने 12वीं कक्षा में एक्सेप्शनल परफॉरमेंस किया हो। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए टेक्निकल एजुकेशन शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना की शुरुआत करी है।
जानिए कितना रिजर्वेशन मिलेगा इस MP फ्री लैपटॉप योजना के तहत
इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने वाले SC/ST वर्ग के स्टूडेंट भी कम मार्क्स के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने के लिए एलिजिबल होंगे। रिजर्व्ड केटेगरी की तुलना में जनरल केटेगरी के छात्रों को ज्यादा इम्पोर्टेंस दिया जा रहा है। पिछले साल मध्य प्रदेश में जनरल केटेगरी के छात्रों को 85% मार्क्स के आधार पर सहायता प्राप्त हुई थी जबकि रिजर्व्ड केटेगरी के छात्रों को 75% अंकों के साथ एलिजिबल माना गया था।
इस साल लैपटॉप प्राप्त करने के इच्छुक सभी छात्रों के लिए यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार जल्द ही 2024 के लिए मार्क्स के आधार पर डिस्ट्रीब्यूशन क्राइटेरिया के बारे में जानकारी जारी करेगी। जानकारी के अनुसार, लैपटॉप योजना से बेनिफिट होने का लार्गेट रखने वाले छात्र इस साल कक्षा 12 में मिनिमम 75% मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
टेक्निकल स्किल के बारे में इनफार्मेशन और ग्रांट अमाउंट
आज के युग में टेक्नोलॉजी ने हर काम को आसान बना दिया है और सभी शिक्षित व्यक्तियों के लिए टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। टैलेंटेड स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने एवं टेक्निकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर साल राज्य स्तर पर लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को टेक्निकल फैसिलिटी ऑफर करने के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना लागू कर रही है। इस इनिशिएटिव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी एलिजिबल छात्र अपनी फिनांशियल कंडीशन की परवाह किए बिना लैपटॉप प्राप्त कर सकें और कई टेक्निकल एरिया में प्रोग्रेस कर सकें।
एमपी मुफ्त लैपटॉप योजना के तहत एलिजिबल छात्रों को अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदने के लिए एक लैपटॉप या ₹25,000 तक का अमाउंट प्रोवाइड की जाती है। पिछली बार मध्य प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप के स्थान पर एक फिक्स्ड अमाउंट प्रोवाइड किया गया था।
MP फ्री लैपटॉप योजना आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- इनकम प्रूफ
- रेजिडेंस प्रूफ
- कास्ट सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
MP फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर एलिजिबिलिटी टैब पर क्लिक करें। प्रोमप्ट मिलने पर अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी की जांच की जाएगी। फिर आवश्यक जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और एप्लीकेशन फॉर्म सही से फिल करें। इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें। फिर अपनी जानकारी सबमिट करें और एप्लीकेशन का प्रिंटआउट ले लें।
यह भी देखिए: जानिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए कैसे करें अप्लाई