Jio 2kW सोलर सिस्टम
घर पर सोलर सिस्टम लगाने से आपके बिजली के बिल में काफी कमी आ सकती है और आपको निर्बाध बिजली मिल सकती है। 2kW का सोलर सिस्टम आपके बिजली के बिल में 95% तक की कमी ला सकता है। यह ग्रिड पर निर्भरता को कम करते हुए निरंतर बिजली सप्लाई भी ऑफर करता है।
Jio का नया सोलर सिस्टम मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के ऑप्शन के साथ आता है जो दोनों ही हाई क्वालिटी डिलीवर करते हैं। सिस्टम को लगाने के लिए लगभग 200 वर्ग फीट जगह की नीड होती है। इसमें आठ 335-वाट पैनल आते हैं जो टोटल 2 किलोवाट तक की बिजली प्रोड्यूस कर सकते हैं। यह सिस्टम पर्यावरण को बिना नुक्सान पहुँचाए बिजली की कॉस्ट पर लॉन्ग-टर्म तक बचत ऑफर करता है।
Jio के 2kW सोलर प्लांट की कॉस्ट और बचत
Jio का 2 किलोवाट सोलर सिस्टम किफायती कीमत पर उपलब्ध है जिस पर सरकार की ओर से ₹15,000 की सब्सिडी दी जाती है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप बिजली की कॉस्ट के बारे में चिंता किए बिना 25 साल तक सोलर एनर्जी के बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं। इस सिस्टम की कीमत ₹1,20,000 है जिसपर सरकार ₹15,000 की सब्सिडी ऑफर कर रही है, इससे सिस्टम को पूरी कीमत ₹1,05,000 रह जाती है।
इंस्टालेशन के लिए कॉम्पोनेन्ट
इस सिस्टम में 250 से 350 वाट की कैपेसिटी वाले आठ सोलर पैनल शामिल हैं। इसमें 3kW सोलर इन्वर्टर और दो 150Ah सोलर बैटरी भी शामिल हैं। इंस्टालेशन के लिए 200 वर्ग फीट जगह की ज़रुरत होती है। सिस्टम में 20-मीटर DC और ऑप्शनल केबल शामिल हैं।
Jio का 2kW सोलर सिस्टम एक ऑन-ग्रिड सिस्टम है, ये सिस्टम इलेक्ट्रिक ग्रिड से जुड़ा हुआ है और इसमें बैटरी की नीड नहीं होती है जिससे यह ज्यादा कीमत इफेक्टिव हो जाता है। यह 5 साल की वारंटी के साथ आता है और 25 साल तक रिलाएबल पावर ऑफर करता है। इस सिस्टम में इनिशियल और मेंटेनेंस कॉस्ट कम हो जाती है। ये सिस्टम ग्रिड के साथ बिजली शेयर करता है जिससे इसकी रिलायबिलिटी बढ़ती है। इस सिस्टम पर सरकारी सब्सिडी भी अवेलेबल है जिससे आपकी टोटल कॉस्ट काफी कम हो जाती है।
यह भी देखिए: नई PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगवाएं 10kW सोलर सिस्टम
1 thought on “जानिए Jio के सोलर की पूरी डिटेल, क्या ये अब मार्किट में उपलब्ध होगा”
Comments are closed.