अब आपके गांव के लिए आगया सबसे बढ़िया Solar, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

गाँव के लिए सबसे बेस्ट Solar सिस्टम इंस्टॉल करें किफायती कीमत पर

अगर आप भी ऐसे गांव में रहते हैं जहां बिजली की सप्लाई लिमिटेड है या बिल्कुल नहीं है तो सोलर पैनल लगाना एक बेहतरीन सलूशन हो सकता है। हमारे देश के कई गांव खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में बिजली की गंभीर समस्याओं का सामना करते हैं। कुछ गांवों में बिल्कुल भी बिजली नहीं आती है जबकि अन्य गांवों में दिन में केवल 2-4 घंटे या 10-15 घंटे ही बिजली मिलती है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम के बारे में जिसे आप अपने इंस्टॉल कर सकते हैं अगर आप गांव में रहते हैं तो।

गाँव के लिए सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम

गाँव के लिए सबसे बेस्ट सोलर सिस्टम इंस्टॉल करें किफायती कीमत पर, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Forbes

सीलिंग फैन, टीवी, डीटीएच और चार से पांच एलईडी बल्ब चलाने के लिए 1 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम बढ़िया सोल्यूशन है। सोलर पैनल के अलावा, आपको अच्छी कैपेसिटी वाली बैटरी और इन्वर्टर की भी आवश्यकता होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके उपकरण सूरज की रोशनी न होने पर भी काम करते रहें। इस सिस्टम में 1kW सोलर पैनल, 150Ah की सोलर बैटरी और एक 1kW इन्वर्टर शामिल हैं।

1kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने की कॉस्ट

1kW सोलर पैनल की एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹30,000 तक है। यह कैपेसिटी बेसिक डोमेस्टिक बिजली की ज़रूरतों के लिए पर्याप्त है। इसके बाद 1 किलोवाट इन्वर्टर की होगी जिसकी एस्टिमेटेड कॉस्ट ₹15,000 तक है। यह सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा जनरेट किए गए डायरेक्ट करंट को अल्टेरनेटिंग करंट में कन्वर्ट करता है जिसका उपयोग डोमेस्टिक इक्विपमेंट द्वारा किया जा सकता है।

फिर आती है 150Ah की सोलर बैटरी जो पावर बैकअप के लिए उपयोग में आती है, इस बैटरी की एस्टिमेटेड कॉस्ट लगभग ₹24,000 है। यह बैटरी रात में या बादल छाए रहने पर पावर सप्लाई सुनिश्चित करती है। 1kW सोलर सिस्टम लगाने की टोटल कॉस्ट लगभग ₹70,000 से ₹75,000 तक हो सकती है। यह एक बार का इन्वेस्टमेंट है जो बिजली की समस्याओं का लॉन्ग-टर्म सोल्यूशन प्रदान करता है।

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम अक्सर बिजली की कटौती वाले क्षेत्रों के लिए सूटेबल होते है। इसमें सोलर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर शामिल हैं जो ग्रिड से इंडिडेन्टली आपकी घरेलू बिजली की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। सोलर पैनल सिस्टम में इन्वेस्ट करके आप अनियमित बिजली सप्लाई पर अपनी निर्भरता को काफी हद तक कम कर सकते हैं और अपने घर के लिए बिजली का एक स्टेबल और रिलाएबल सोर्स ऑफर कर सकते हैं।

यह भी देखिए: अब आप केवल ₹20,000 देखर लगवा सकते हैं सोलर पैनल, सब्सिडी के बाद रहेगी नई कीमत

2 thoughts on “अब आपके गांव के लिए आगया सबसे बढ़िया Solar, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी”

Comments are closed.