Smarten 7kW सोलर सिस्टम
अगर आपके घर का लोड ज्यादा है तो आपके लिए Smarten का 7kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इससे आप आसानी से अपने घर या ऑफिस के हैवी एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं जैसे फ्रिज, AC, TVs आदि। सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको पैनल की क्वालिटी, बैटरी कॉन्फ़िगरेशन, सिस्टम कैपेसिटी और लोकेशन जैसी चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए। 7 किलोवाट सोलर सिस्टम की टोटल इंस्टालेशन कॉस्ट ₹4.5 लाख से ₹6 लाख तक हो सकती है। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
ज्यादातर लोग अपनी नीड्स के अकॉर्डिंग 5kW से 10kW कैपेसिटी तक के सोलर सिस्टम का ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आपका पावर लोड 35 यूनिट तक है तो आप भी 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। इस सिस्टम की मदद से आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार एप्लायंस ऑपरेट कर सकते हैं और काफी एनर्जी सेविंग कर सकते हैं। अगर आपकी नीड 40 यूनिट तक है तो आप 8kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
Smarten 7kW सोलर इन्वर्टर की कीमत
एक सोलर सिस्टम काफी इम्पोर्टेन्ट इक्विपमेंट है सोलर सिस्टम के कंपोनेंट्स में जो सोलर पैनलों से प्राप्त बिजली को इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करते हैं। Smarten इनमे एक लीडिंग कंपनी है जो अपने सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट अपनी हाई क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। आपको स्मार्टन का 10kVA का सोलर इन्वर्टर लेना पड़ेगा जो हाई कैपेसिटी लोड को आसानी से हैंडल करके एफ्फिसेंटली एनर्जी प्रोडूस करता है।
Smarten 7kW सोलर बैटरी की कीमत
सोलर पावर की कॉम्बिनेशन से आप अपने घर या स्पेस की साड़ी पावर नीड्स को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए ध्यान रखें आप हमेशा रेपुटेड ब्रांड से ही सोलर इक्विपमेंट खरीदें। स्मार्टन इनमे से एक है जो अपने एफ्फिसिएंट सोलर पैनल बाने के लिए जाना जाता है और हाई क्वालिटी पप्रोडक्ट्स को मनुफैक्टर करता है। अगर आपके घर का लोड सिर्फ दिन का होता है तो आपके लिए 100Ah की बैटरी काफी होगी जिसकी कीमत ₹10,000 है।
Smarten 7kW सोलर सिस्टम की कीमत
सोलर पैनलों की मदद से आप अपनी एनर्जी की ज़रूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं जिससे आपका बिजली का बिल भी कम होता है। अगर आपको Smarten कंपनी का 7 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर पैनल लगाना है तो आपको 300 वाट के 22 सोलर पैनलों की ज़रुरत होगी। इनमे पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की कीमत ₹2,00,000 तक हो सकती है। अगर आप मोनो PERC सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको ये ₹2,30,000 तक का खर्चा आएगा।
अगर आपको 7kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना है तो लगभग ₹4,25,000 का खर्चा आएगा। यह सिस्टम सबसे ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव और सेफ्टी प्रोवाइड करेगा और अगर आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने का सोच सकते हैं। और अगर आपका बजट अच्छा है और लिमिटेड स्पेस है तो आप मोनो PERC सोलर पैनल लगाना सूटेबल होगा।
यह भी देखिए: सरकार ने लॉन्च की नई सुकन्या समृद्धि योजना, जानिए पूरा एप्लीकेशन प्रोसेस
1 thought on “Smarten 7kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? पूरी डिटेल्स जानिए”
Comments are closed.