क्या सोलर लगवाने पर होगी टैक्स की बचत? जानिए पूरी सच्चाई

आज ही फाइल करें फ़ेडरल टैक्स क्रेडिट के लिए और लाभ उठाएं सोलर पैनल सिस्टम पर फ्री टैक्स क्रेडिट का

सोलर एनर्जी पर स्विच करना आपके लिए एक अच्छा स्टेप हो सकता है। फ़ेडरल सोलर टैक्स क्रेडिट जिसे सोलर इन्वेस्टमेंट टैक्स क्रेडिट (ITC) के नाम से भी जाना जाता है, आपको अपने फ़ेडरल इनकम टैक्स से सोलर एनर्जी सिस्टम इंस्टॉल करने की कॉस्ट का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा डेडक्ट करने में मदद करता है। यह आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी क्लेम कर सकते हैं फ़ेडरल टैक्स क्रेडिट और लाभ उठा सकते हैं मैक्सिमम सेविंग्स का।

सोलर टैक्स क्रेडिट क्या होता है?

सोलर इन्वेस्टमेंट टैक्स क्रेडिट (ITC) से आप अपने फ़ेडरल टैक्स से सोलर एनर्जी सिस्टम इंस्टॉल करने की कॉस्ट का एक हिस्सा डेडक्ट कर सकते है। 2024 के लिए यह क्रेडिट आपकी सोलर इंस्टालेशन कॉस्ट का 30% कवर करता है लेकिन आने वाले सालों में यह कम होने वाला है।

ITC यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में लोकेटेड आपके प्राइमरी या सेकेंडरी रेजिडेंस पर इंस्टॉल्ड सोलर फोटोवोल्टिक (PV) सिस्टम पर एप्लीकेबल होता है।इस सिस्टम के लिए कोई मिनिमम या मैक्सिमम साइज की आवश्यकता नहीं है।टैक्स क्रेडिट अवैल करने के लिए सिस्टम नया होना चाहिए और 31 दिसंबर 2016 के बाद सर्विस में रखा जाना चाहिए।

क्रेडिट परसेंटेज और क्लेम

आज ही फाइल करें फ़ेडरल टैक्स क्रेडिट के लिए, जानिए पूरा प्रोसेस
Source: Thermax Global

2022 और 2032 के बीच इंस्टॉल्ड सिस्टम के लिए ITC टोटल सिस्टम कॉस्ट (इंस्टालेशन सहित) का 30% है। आने वाले सालों में यह परसेंटेज कम होने वाली है इसलिए इस बेनिफिट का पूरा लाभ उठाने के लिए अभी काम करें।

जिस साल आपका सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया गया है उस साल के लिए अपने फ्रेडेरल टैक्स रिटर्न के साथ रेजिडेंशियल एनर्जी क्रेडिट। अपने सोलर इंस्टॉलर से रिसिप्ट, चालान और सिस्टम कैपेसिटी का सर्टिफिकेशन इकट्ठा करें।फिर IRS आपके सिस्टम की कॉस्ट के आधार पर क्रेडिट अमाउंट की कैलकुलेशन करेगा और इसे आपकी कर लायबिलिटी पर लागू करेगा।

सोलर टैक्स क्रेडिट का क्लेम करने के स्टेप्स जानें

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका सोलर सिस्टम इंस्टॉल्ड और ऑपरेशनल है। केवल उस टैक्स ईयर के 31 दिसंबर तक इंस्टॉल्ड सिस्टम ही एलिजिबल हैं जिसके लिए आप फाइल कर रहे हैं। फिर अपने सोलर इंस्टॉलेशन से रिलेटेड सभी रिसिप्ट और चालान इकट्ठा करें। इसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, माउंटिंग उपकरण, श्रम, परमिट और किसी भी रिलेटेड सेल्स टैक्स की कॉस्ट शामिल है।

फिर IRS का फॉर्म 5695 भरें जिसका टाइटल “रेजिडेंशियल एनर्जी क्रेडिट” है। आप अपने क्रेडिट की कैलकुलेशन करने के लिए पार्ट I का उपयोग करेंगे। फिर लाइन 1 पर अपने सोलर एनर्जी सिस्टम की टोटल कॉस्ट एंटर करें। फिर इस अमाउंट को 30% (0.30) से मल्टीप्लय करें और रिजल्ट को लाइन 6 पर एंटर करें। यह आपका टैक्स क्रेडिट होगा।

फिर अपने फ़ेडरल टैक्स रिटर्न (फॉर्म 1040) में फॉर्म 5695 अटैच करें। अगर आप कर सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, तो यह आपको इस प्रोसेस के माध्यम से गाइड करेगा। शेड्यूल 3 (फ़ॉर्म 1040) की लाइन 5 पर टैक्स क्रेडिट अमाउंट एंटर करें फिर इस अमाउंट को फ़ॉर्म 1040 की लाइन 20 में ट्रांसफर करें। अगर आपकी कर लायबिलिटी आपके सोलत टैक्स क्रेडिट से कम है तो आप बचे हुआ क्रेडिट को अगले कर साल में शिफ्ट कर सकते हैं।

यह भी देखिए: बिहार के इस शहर में जल्द बनेगा सबसे मॉडर्न एयरपोर्ट

1 thought on “क्या सोलर लगवाने पर होगी टैक्स की बचत? जानिए पूरी सच्चाई”

Comments are closed.