2024 बजट में गौर करने वाली बातें, जानिए क्या रहा सबसे खास और कहाँ बढ़ी महंगाई

यूनियन बजट 2024

यूनियन बजट 2024 के करीब आने के साथ ही मिडिल क्लास के लिए टैक्स बेनिफिट्स के बारे में काफी चर्चा बढ़ रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे बजट में काफी टैक्स एक्सेम्पशन पेश किए जाने की उम्मीद है खासकर नई टैक्स रेजिम में एमेंडमेंट करके। इस आर्टिकल में हम नए यूनियन बजट के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कितनी टैक्स की बचत होगी मिडिल क्लास के लिए।

नई टैक्स रेजीम में इम्प्रूवमेंट

मोदी सरकार ने इंट्रोड्यूस किया 2024 का यूनियन बजट, जानिए ज़रूरी बातें इस बजट से रिलेटेड
Source: India Today

सरकार नई टैक्स रेजीम को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए डिडक्शन लिमिट बढ़ाने और ज्यादा डिडक्शन ऐड करने पर विचार कर रही है। आज के समय में यह रेजीम ₹50,000 के डिडक्शन कर सकता है जिसे कई लोग काफी कम मानते हैं। एक्सपर्ट इस लिमिट को बढ़ाकर ₹3,00,000 करने को रेकमेंड कर रहे हैं। इसके अलावा टैक्स रेट में इन अमेंडमेंट की उम्मीद कर सकते हैं।

  • ₹3,00,000 तक की इनकम पर कोई कर नहीं
  • ₹3,00,000 से ₹7,00,000 तक की इनकम पर 10% टैक्स
  • ₹7,00,000 से ₹10,00,000 तक की इनकम पर 15% टैक्स
  • ₹12 से ₹15 लाख रुपए तक 20%
  • ₹15,00,000 से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स

मिडिल क्लास के लिए रिलीफ

बेरोजगारी और इन्फ्लेशन को कम करने के लिए सरकार टैक्सेशन को कम कर सकती है जिससे मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी। कुछ सरचार्ज और सेस को समाप्त करने की भी डिमांड की जा रही है क्योंकि एजुकेशन और हेल्थ सर्विसेज को फाइनेंस करना सरकार की जिम्मेदारी मानी जाती है।

पिछले डिडक्शन को फिर से इंटरड्यूस करना

टैक्सपेयर को पुरानी रेजीम से नई राजिम में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कुछ डिडक्शन को फिर से शुरू कर सकती है जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस और सेक्शन 80C एक्सेम्प्शन से रिलेटेड डिडक्शन। ये चेंज आशंकाओं को कम करने और नई रेजी में कॉन्फिडेंस पैदा करने में मदद करेंगे। इसके अलावा वे नई कर सिस्टम को अपनाने के लिए काफी राहत और ज्यादा इंसेंटिव ऑफर करेंगे जिससे यह टैक्सपेयर के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

यह भी देखिए: BSNL ने लॉन्च किया सबसे किफायती रिचार्ज प्लान जो देता है 35 दिन की वैलिडिटी

1 thought on “2024 बजट में गौर करने वाली बातें, जानिए क्या रहा सबसे खास और कहाँ बढ़ी महंगाई”

Comments are closed.