ACME सोलर का जल्द लॉन्च होने वाला IPO देगा इन्वेस्टरों को बोहोत सारे बेनिफिट, जानिए पूरी डिटेल

ACME सोलर का IPO

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने प्रिलिमिनरी पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के ज़रिए ₹3,000 करोड़ रेज करने के लिए भारतीय एक्सचेंज और सिक्योरिटी बोर्ड (SEBI) के पास प्रिलिमिनरी पेपर फाइल किए हैं। SEBI के पास फाइल किए गए IPO पेपर के अनुसार गुरुग्राम स्थित यह कंपनी अपने प्रोपोसड IPO के तहत ₹2,000 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) के ज़रिए ₹1,000 करोड़ के शेयर ऑफर करेगी। इस IPO में एलिजिबल एम्प्लायर के लिए कोटा भी शामिल होगा।

इस स्टेप से ACME सोलर को अपनी एक्सपैंडिंग योजनाओं में तेज़ी लाने और इन्वेस्टरों को स्ट्रांग रिटर्न का अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। अगर आप सोलर एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करने पर विचार कर रहे हैं तो ACME सोलर का IPO एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। सही समय पर सही स्टेप लेने और सही इन्वेस्टमेंट डिसिशन लेने के लिए इस IPO पर नज़र रखें। ये आपको आने वाले समय में शानदार रिटर्न ऑफर कर सकता है।

ACME सोलर IPO से रेज किए जाएंगे ₹3,000 करोड़

ACME सोलर का जल्द लॉन्च होने वाला IPO देगा इन्वेस्टरों को कई बेनिफिट, जानिए डिटेल्स
Source: Waaree

ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का गोल अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के ज़रिए ₹3,000 करोड़ रेज करना है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय एक्सचेंज और सिक्योरिटी बोर्ड (SEBI) को ज़रूरी पेपर सबमिट कर दिए हैं।

IPO में गुरुग्राम स्थित ACME सोलर ₹2,000 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस ₹1,000 करोड़ के शेयर बेचेगी। एलिजिबल एम्प्लायर के लिए एक खास कोटा एलोकेट किया गया है जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

ACME सोलर की योजना इन्वेस्टरों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकती है खासकर उन लोगों के लिए जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। यह स्टेप कंपनी की मार्किट कंडीशन को स्ट्रांग करेगा और फ्यूचर की स्कीम को साकार करने में मदद करेगा।

ACME सोलर प्रजेंस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में

ACME सोलर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस में एक्सपर्ट है। कंपनी बिजली बेचकर रेवेन्यू जनरेट करती है जिसे वह केंद्र और राज्य सरकार की यूनिट सहित कई एन्टिटीय को प्रदान करती है।

मार्च 2024 तक ACME Solar की 28 ऑपरेशनल प्रोजेक्ट्स में से 18 आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में लोकेटेड थीं। ये प्रोजेक्ट कंपनी की टोटल ऑपरेशनल कैपेसिटी का 85% योगदान देती हैं।

ACME Solar की प्रजेंस और बिज़नेस मॉडल इसे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक मेजर प्लेयर बनाते हैं जिससे कंपनी के लिए भविष्य में और ज्यादा अवसरों का लाभ उठाने का मार्ग कॅपिटलाइज़ होता है।

फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स

3kw-solar-system-installation-cost-with-subsidy
Source: Saur Energy

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के एक सीनियर ऑफिसियल ने बुधवार को नोट किया कि अगले तीन सालों में इक्विटी शेयर बाजार का रिटर्न पिछले तीन सालों की तरह मजबूत नहीं हो सकता है। उन्होंने संकेत दिया कि इक्विटी बाजार का परफॉरमेंस ‘ओके’ रहेगा, फिर भी यह अन्य एसेट क्लास की तुलना में बेहतर होगा।

अधिकारी ने यह भी कहा कि बेंचमार्क वैल्यूएशन के नए सर्वकालिक हाई स्तर पर पहुंचने के बाद इक्विटी बाजार में हाई वैल्यूएशन के बारे में हाल की चिंताएँ पैदा हुई हैं। नए IPO की अनाउंसमेंट की लहर ने नए इन्वेस्टरों का ध्यान बाजार की ओर खींचा है।

यह भी देखिए: अब घर पर Solar Panel लगाकर आप भी कमा सकते हैं अच्छी रकम, जानिए डिटेल