इस कंपनी के शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा
सोलर एनर्जी के बढ़ते उपयोग से भारत में कई ऐसी कंपनियां आयी हैं जो इस एनर्जी में बिज़नेस करके अच्छा प्रॉफिट कमा रही हैं। इनमे कई ऐसी कंपनी पब्लिकली ट्रेडेड कंपनियां हैं जिनके शेयर लेकर आप लम्बे समय तक अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं। SJVN लिमिटेड इन्ही में से एक कंपनी है जो इस सेक्टर में तेज़ी से ग्रो हो रही है और भारत की लीडिंग सोलर कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का एक शेयर ₹150 का है और कई साल में इस कंपनी के शेयर में कई ज्यादा प्रोग्रेस देखि गई है। आज हम इसी कंपनी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कैसे आप भी इससे प्रॉफिट कमा सकते हैं।
SJVN लिमिटेड
बढ़ते-घटते बाजार को देखते हुए इन्वेस्टरों ने इस कंपनी के शेयर में वोलटॅलिटी देखि है और जिससे SJVN के शेयर गिरे हैं और ₹121.40 तक के शेयर प्राइस तक भी जा पहुंचे हैं पिछले मार्केट क्लोजिंग पर। यह अनुमार लगता जा रहा है इसके गिरते शेयर अच्छा तरीका हैं कंपनी के शेयर को खरीदने का। हलाकि कंपनी काफी रिलाएबल है और इसने पिछले सालों में काफी अच्छी परफॉरमेंस ऑफर करी है, पर घटते शेयर के दाम से इन्वेर्टरों को अपनी इन्वेस्टमेंट पर एक बार नज़र दाल लेनी चाहिए।
SJVN के गिरते शेयर के दाम से लगता है मार्किट बुल रन पर रहेगा जिससे शेयर का दाम ₹150 तक जा सकता है HDFC सिक्योरिटी के अनुसार। अगर ऐसा होता है तो इसके करंट प्राइस से 20% का मुनाफा होगा अगर स्टॉप लॉस ₹117 पर सेट किया गया है। एक्सपर्ट के अनुसार इस कंपनी का शेयर प्राइस को तीन महीने के टारगेट प्राइस पर सेट कर दिया है। इस अवसर को देखते हुए कई इन्वेस्टर SJVN के शेयर शरीदेंगे और इससे काफी प्रॉफिट कमा सकते हैं।
कंपनी के फ्यूचर प्रोजेक्ट और ग्रोथ
SJVN लिमिटेड ने काफी अच्छा प्लान तैयार किया है जिससे यह कंपनी आने वाले सालों में ₹4,000 का रेवेन्यू अचीव करेगी। कंपनी ने CEO और चेयरमन गीता कपूर ने भी इस प्लान की डिटेल्स शेयर की हैं जिसके तहत SJVN 2025 के फाइनेंसियल ईयर तक ₹2,700 करोड़ का टारगेट रेवेन्यू अचीव करेगी जिससे एक अच्छी ग्रोथ की उम्मीद मिलती है।
इसी के साथ 2026 तक, यह कंपनी अपने रेवेन्यू को ₹1,000 से ₹1,500 करोड़ के बीच बढ़ाने की उम्मीद रखती है। 2025 में ही कंपनी के रेवेन्यू में वृद्धि हुई है जिससे SJVN लिमिटेड ने ₹200 करोड़ का रेवेन्यू अचीव किया है।
SJVN लिमिटेड के नए प्लान के अनुसार कंपनी दो सालों के अंदर 1,972 मेगावाट की कैपेसिटी हासिल करेगी। फिलहाल में SJVN की 1,972 मेगावाट की हाइड्रोपावर कैपेसिटी है और 404 मेगावाट की रिन्यूएबल कैपेसिटी है। और सितम्बर 2024 तक कंपनी 2,000 मेगावाट कैपेसिटी के सोलर प्रोजेक्ट शुरू किए जायेंगे और अगले फिस्कल ईयर तक कंपनी 2,900 मेगावाट की कैपेसिटी को अचीव करने का टारगेट सेट कर चुकी है।
यह भी देखिए: PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से मिलेगा ₹54,000 तक का फायदा, अभी करें अप्लाई
1 thought on “इस कंपनी के शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा, अभी पूरी जानकारी लीजिए और कमाएं लाखों”
Comments are closed.