50 साल की वारंटी के साथ जल्द लॉन्च होंगे रिलायंस Jio के सोलर पैनल
जिस तरह रिलायंस Jio ने भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है उसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज अब सोलर एनर्जी सेक्टर में काफी इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार है। जिस तरह जियो की कम्पीटीटिव कीमतों ने मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों को परेशान कर दिया था। उसी तरह रिलायंस 50 साल की वारंटी और काफी कम्पीटीटिव कीमतों के साथ सोलर पैनल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आइए जानते हैं रिलायंस जियो के जल्द लॉन्च होने सोलर पैनलों के बारे में।
रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में 20 गीगावाट की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट इंस्टॉल कर रही है। यह कदम रिलायंस द्वारा नॉर्वे की लीडिंग सोलर कंपनी REC सोलर को ₹5,800 करोड़ में एक्वीरे करने के बाद उठाया गया है। REC सोलर अपनी एडवांस सोलर पैनल टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध है विशेष रूप से हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली।
रिलायंस के सोलर पैनलों की मुख्य विशेषताएं
रिलायंस का गोल 26% तक की सोलर पैनल एफिशिएंसी हासिल करना है जो वर्तमान इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड 20-23% से काफी ज्यादा है। कंपनी अपने सोलर पैनल पर 50 साल की वारंटी देने की प्लानिंग कर रही है जबकि मौजूदा इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 25 साल है। रिलायंस का दावा है कि उनके सोलर पैनल में कटाई-एज टेक्नोलॉजी शामिल होगी जो न केवल मौजूदा मॉडल से ज़्यादा एडवांस होगी बल्कि इसकी लाइफ भी ज़्यादा होती है।
रिलायंस Jio की ये मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी जामनगर, गुजरात में होगी जिसकी एनुअल कैपेसिटी 20 गीगावाट,होगी जिसे स्टेप्स में हासिल की जाएगी। प्रत्येक स्टेप की कैपेसिटी 5 गीगावाट होगी। सोलर पैनल का प्रोडक्शन मार्च 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।
मार्केट इम्पैक्ट
सोलर एनर्जी सेक्टर में रिलायंस के यह स्टेप काफी एहम बदलाव आने की उम्मीद है। जियो के लॉन्च के दौरान इस्तेमाल की गई एग्रेसिव मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ रिलायंस सोलर इंडस्ट्री में प्राइसिंग और टेक्नोलॉजी के मामले में नए स्टैंडर्ड इंस्टॉल करने की संभावना है।
रिलायंस की सोलर पहल कम्पीटीटिव कीमतों पर हाई एफिशिएंसी वाले, लंबे समय तक चलने वाले सोलर पैनल प्रदान करने के लिए तैयार है जिससे सोलर एनर्जी ज्यादा एक्सेसिबल और सस्ती हो जाएगी। इस कदम से पूरे भारत में सोलर पैनल अपनाने में तेजी आने की उम्मीद है जिससे नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स पर निर्भरता कम होगी और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान मिलेगा।
अभी तक Jio कंपनी ने सोलर पैनल के लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की कंपनी जल्द इन्हे लांच कर सकती है जो हर आदमी की पोहोंच में होंगे।
यह भी देखिए: मात्र ₹70,000 में लगाएं सोलर पैनल और लाभ उठाएं 25 सालों तक मुफ्त बिजली का
1 thought on “क्या Jio भी अपने सोलर पैनल बेचेगा? जानिए पूरी सच्चाई”
Comments are closed.