अब घर बैठे करें अपना DBT पेमेंट स्टेटस चेक, पूरी जानकारी लीजिए
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) कई सरकारी योजनाओं में कर्रप्शन को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा एम्प्लॉय की गई एक हाइली इफेक्टिव टूल है। इस सिस्टम में किसी योजना के तहत एलोकेटेड अमाउंट सीधे बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। और अब आप घर बैठे ही सरकारी योजनाओं से मिले पैसे का DBT स्टेटस को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं पूरी जानकारी इन्ही सरकारी योजनाओं से सम्बंधित। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कैसे आप ऑनलाइन और घर बैठे DBT स्टेटस चेक कर सकते हैं।
DBT भारत सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन पोर्टल है। DBT का पूरा नाम ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ है। इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2013 में की गई थी करप्शन को ख़तम करने के लिए। इस सिस्टम के माध्यम से सरकारी योजनाओं के तहत फिनांशियल बेनिफिट सीधे बेनिफिशरी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
यह हैं बेनिफिट सरकार के DBT पेमेंट के
- योजना के तहत पैसा सीधे बेनिफिशरी तक पहुंच जाता है।
- डायरेक्ट और ट्रांसपेरेंट पेमेंट होती हैं।
- सरकार और बेनिफिशरी दोनों के बीच करप्शन में कमी आई है।
- योजनाओं के इम्प्लीमेंटेशन में करप्शन में कमी आयी है।
- योजनाओं के इम्प्लीमेंटेशन में तेजी देखि गई है।
- इस योजना प्रशासन में फाइनेंसियल एक्सपेंडिचर में कमी आती है।
- इसके ज़रिए जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचती है।
ऐसे करें अपना DBT स्टेटस चेक
सरकार ने DBT स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करी है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपना DBT स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले DBT पेमेंट स्टेटस, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर नेविगेशन बार से “DBT पेमेंट डिटेल” ऑप्शन चुनें।
- आपके सामने एक नई लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में “DBT पेमेंट डिटेल ट्रैक” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें उन सरकारी योजनाओं की लिस्ट होगी जिनके लिए पेमेंट DBT के माध्यम से किया जाता है।
- उस योजना का सिलेक्शन करें जिसके लिए आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं।
- अब एक और नया पेज खुलेगा जहां आपसे योजना के लिए एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी.
- अपने रेसिग्स्टर्ड नंबर और बेनिफिशरी आईडी के साथ लॉग इन करें।
- संबंधित योजना में आपका स्टेटस डिस्प्ले हो जाएगा।
- यहां से आप रिलेटेड योजना में अपना DBT स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से आप डीबीटी के माध्यम से पेमेंट करने वाली किसी भी सरकारी योजना में अपने पेमेंट स्टेटस भी देख सकते हैं।
यह भी देखिए: अब घर बैठे करें अपना ई-श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक और जानें इसके बेनिफिट
1 thought on “अब घर बैठे करें अपना DBT पेमेंट स्टेटस चेक, पूरी जानकारी लीजिए”
Comments are closed.