किराए के खेत देकर किसान कर सकते हैं सोलर पैनल से ₹4,00,000 तक की कमाई
सोलर एनर्जी की बढ़ती माँग के साथ कई रेजिडेंशियल, कमर्शियल इलाकों पर सोलर पैनल लगा कर अपनी आय दुगनी कर रहे हैं। अब यह अवसर देश के किसानो को भी मिल रहा है। अगर आपके पास बड़ी, बेकार पड़ी कृषि भूमि है तो सोलर एनर्जी से पैसे कमाने का यह सबसे सही समय है। अगर आपके पास 1 या 2 एकड़ खाली ज़मीन है तो आप उससे अच्छी-खासी आय कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं सोलर पैनलों के जरिए।
मुफ़्त सोलर पैनल योजना के तहत लगाएं सोलर पैनल
इस योजना के तहत किसान अपनी एक तिहाई ज़मीन सोलर पैनल लगाने के लिए किराए पर दे सकते हैं। प्राइवेट कंपनियाँ प्रति एकड़ ₹1,00,000 का किराया देंगी। किसानों को अपनी ज़मीन 25 साल के लिए कंपनी को किराए पर देनी होगी। इस अवधि के दौरान कंपनी उन्हें नियमित रूप से एनुअल रेंट देगी। 25 साल बाद किसानों को कंपनियों से प्रति एकड़ ₹4,00,000 मिलेंगे।
बिजली बेचकर करें अच्छी कमाई
सोलर पैनल योजना बंजर ज़मीन वाले किसानों के लिए भी फ़ायदेमंद है। वे अपनी जमीन पर सोलर पैनल सेटअप कर सकते हैं और सोलर एनर्जी से बिजली पैदा कर सकते हैं। प्रोड्यूस की गयी बिजली को सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनियों को बेचा जा सकता है जिससे उन्हें हर महीने लाखों रुपये की कमाई हो सकती है।
1 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 6 एकड़ जमीन की जरूरत होती है और इससे सालाना 13 लाख यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है। इस बिजली को बेचकर किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना (कुसुम योजना) के तहत पंजीकरण कराने पर उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।
योजना के लाभ
सोलर पैनल योजना के तहत निजी कंपनियां किसानों को सालाना ₹1,00,000 प्रति एकड़ का पैसा देंगी। 25 साल बाद किराया बढ़कर ₹4,00,000 प्रति एकड़ हो जाएगा। किसानों को कोई इंस्टॉलेशन कॉस्ट नहीं उठानी पड़ती। प्राइवेट कंपनियां PPP मॉडल पर अपने खर्च पर सोलर पैनल लगाएंगी। इसके तहत 3.5 मीटर की ऊंचाई पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे किसान उसी जमीन पर खेती जारी रख सकेंगे जिससे उन्हें दुगनी आय जनरेट होगी। किसानों को प्रति एकड़ 1,000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रोड्यूस की गयी एडिशनल बिजली को कंपनी या सरकार को बेचा जा सकता है।
यह भी देखिए: अब आप भी ऑनलाइन सोलर खरीद सकते हैं बिलकुल आसान EMI प्लान पर
2 thoughts on “अब किराए के खेत देकर किसान कर सकते हैं सोलर पैनल से ₹4,00,000 तक की कमाई, पूरी डिटेल्स जानें”
Comments are closed.