अब अपने घर पर लगवाएं पतंजलि सोलर पैनल और पाएं ₹78,000 के बेनिफिट

अपने घर पर लगवाएं पतंजलि सोलर पैनल

पतंजलि भारत के सबसे बड़े सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर में से एक है जो आपके घर के लिए एक बढ़िया सोलर सिस्टम लगाने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। पतंजलि आपको एक बढ़िया और अफोर्डेबल तरीका प्रोवाइड करता है सोलर एनर्जी को अपनाने में। इन सोलर पैनलों से आप भारी बिजली के बिलों से बच सकते हैं और इससे कई बेनिफिट उठा सकते हैं।

सोलर पैनल के इंस्टालेशन से आप बिजली के बिल भी कम कर सकते हैं वहीँ आप अपना कार्बन फुटप्रिंट भी कम कर सकते हैं। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी का एक क्लीन सोर्स है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और कई सालों तक फ्री बिजली का उपयोग कर सकते हैं। पतंजलि के सोलर पैनल इंस्टॉल करके आप पर्यावरण को भी बचाते हैं और नई सोलर सब्सिडी का बेनिफिट उठा कर अपने फाइनेंसियल बर्डन को भी कम करते हैं।

सोलर एनर्जी के बेनिफिट

3kw-solar-system-affordable-with-new-subsidy
Source: Treehugger

देश की बढ़ती एनर्जी डिमांड को ध्यान में रखते हुए कई लोग सोलर एनर्जी पर अपना ध्यान लगा रहे हैं। इससे आप बिना ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भर हुए अपनी पावर नीड को पूरा कर सकते हैं। सोलर एनर्जी एक रिन्यूएबल एनर्जी का क्लीन सोर्स है जिससे कोई प्रदूषण नहीं होता है और वहीँ आपका कार्बन एमिशन भी कम होता है। सोलर पावर सिस्टम पावर कट की समस्या और बढ़ते बिजली के दाम से रहत देता है और क्लीन एनर्जी जनरेट करने में सक्षम होते हैं।

पतंजलि भारत के कई मैन्युफैक्चरर में से एक है जो देश के बढ़ते सोलर एनर्जी रेवोलुशन में अपना योगदान दे रहा है। पतंजलि के सोलर प्रोडक्ट हाई क्वालिटी के होते हैं और अफोर्डेबल रेट में आते हैं जिससे कंस्यूमर को हाई कॉस्ट नहीं देनी पड़ती और कम कीमत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करके मुफ्त बिजली का बेनिफिट उठा सकते हैं।

पतंजलि सोलर ऑफर करता है अफोर्डेबल सोलर इक्विपमेंट

Solar-rooftop
Source: Godrej

सोलर पैनल एक अच्छा सलूशन प्रोवाइड करते हैं बढ़ते बिजली के दामों में और बड़द करते हैं सस्ते और क्लीन तरीके से बिजली का प्रोडक्शन करने में। अगर आप एक सोलर सिस्टम लगवाने का सोच रहे हैं तो इनमे सोलर पैनलों के अलावा, सोलर इन्वर्टर, बैटरी, कई छोटे अडीशनल इक्विपमेंट, और इंस्टालेशन चार्ज जैसे फैक्टर होते हैं जो आपकी ओवरआल कॉस्ट में ऐड होते हैं।

पतंजलि का 3kW सोलर सिस्टम सबसे अफोर्डेबल सिस्टम में से एक है। इसे एक आम आदमी भी आसानी से लगा सकता है अपने घर में मुफ्त बिजली का बेनिफिट उठा सकता है। साथ ही सरकारी सब्सिडी के माध्यम से आप इसपर ₹78,000 का बेनिफिट भी उठा पाएंगे।

भारत के बढ़ते सोलर एनर्जी सेक्टर पर कंपनी का योगदान

देश में सोलर एनर्जी और सोलर इक्विपमेंट की बढ़ती डिमांड की वजह से पतंजलि जैसी कई कंपनियां सामने आई हैं जो इस डिमांड को पूरा करने में अपना योगदान दे रही हैं। पतंजलि इस स्पेस में सबसे मेड प्लेयर में से एक है और भारत के लीडिंग सोलर पावर कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपने यूजर को हाई क्वालिटी सोलर इक्विपमेंट अफोर्डेबल कीमत पर प्रोवाइड करती है जिससे हर यूजर का सोलर एनर्जी पर शिफट आसानी से हो सके बिना मेहेंगे सोलर इक्विपमेंट के बारे में सोचे।

यह भी देखिए: नई सोलर योजना से 3kW का सोलर सिस्टम लगाना हुआ और भी सस्ता, ऐसे करें अप्लाई