सोलर वाटर पंप
आज के समय में बिजली की ज़रुरत हर किसी को पड़ती है और हर इंसान इन दिनों बिजली का उपयोग करके अपने काम को और भी आसान बना रहा है। बिजली के अलावा पीने का पानी भी बिजली ही जितना ज़रूरी है और कुछ केस में उससे भी ज्यादा। भारत में आज भी कई ऐसे एरिया हैं जहाँ बिजली या साफ़ पीने के पानी की उप्लभ्धि नहीं है।
इसी के लिए नई सोलर पंप योजना लॉन्च करी है सरकार ने जिसके तहत हर नए सोलर पंप इंस्टालेशन पर अब आपको मिलेगी सब्सिडी और मिलेगा मुफ्त बिजली से साफ़ पानी की सुविधा का लाभ। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप अपने जगह या खेत पर सोलर पंप इंस्टॉल कर सकते हैं और पानी की समस्या को सोल्व कर सकते हैं।
सोलर वाटर पंप के बारे में जानें
आज हम बात करेंगे सबमर्सिबल वाटर पंप के बारे में जिसे HP कंपनी द्वारा बनाया जाता है और इससे आप ज़मीन के नीचे से पानी निकाल सकते हैं और अपने घर पर उपयोग कर सकते हैं। यही नहीं, आप इस सोलर पंप इंस्टॉल करके सरकारी सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक मदद भी होगी और वहीँ आप साफ़ पीने के पानी का यूज़ करके अपने सभी काम कर सकते हैं बिना बिजली के भारी बिलों की चिंता किए।
सोलर वाटर पंप सिस्टम में उपयोग में लिए जाने वाले इक्विपमेंट
- सोलर पैनल
- सोलर वाटर पंप
- VFD ड्राइव
सोलर वाटर पंप के टाइप
सोलर वाटर पंप कई टाइप के हो सकते हैं। यह उनके पावर सोर्स, AC या DC और उनके साइज और इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन जैसे फैक्टर के आधार पर अलग-अलग हो सकता हैं। सोलर वाटर पंप दो प्रकार सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
- DC सबमर्सिबल पंप
- AC सबमर्सिबल पंप
सोलर वाटर पंप इंस्टॉल करने का खर्चा
अगर आप भी यह सोलर वॉटर पंप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सोलर पैनल, सोलर वॉटर पंप और VFD ड्राइव खरीदना होगा। उसके बाद, आपको सभी इक्विपमेंट को एक साथ इकट्ठा करना होगा। आमतौर पर एक सामान्य सोलर वॉटर पंप की कीमत आपको करीब ₹7-8 हजार पड़ सकती है। आप यह सुनिश्चित करलें की आपका सोलर पंप और बाकी के इक्विपमेंट आपके बजट और क्वालिटी स्टैण्डर्ड को फुलफिल करें।
VFD ड्राइव एक टाइप का इन्वर्टर है जिसका उपयोग DC डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है। एक VFD ड्राइव की कीमत लगभग ₹8-₹9 हजार है। उसके बाद 1 किलोवाट के सोलर पैनल की ₹30,000 की कीमत होगी और पूरे इक्विपमेंट मिला कर आपको टोटल कॉस्ट लगभग ₹48,000 तक हो जाएगी। 1 HP सोलर वॉटर पंप की कीमत लगभग समान है औ कुछ वेरिएशन के साथ लगभग ₹4 या ₹5 हजार होगी।
यह भी देखिए: अब घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें
1 thought on “अब किफायती तरीके से इंस्टॉल करें सोलर वाटर पंप और लाभ उठाएं सरकारी सब्सिडी का”
Comments are closed.