KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 3 सालों में 10,000% का रिटर्न दिया है
2008 में अपनी एस्टेबिलिशमेंट के बाद से KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सोलर एनर्जी सेक्टर में एक काफी बड़ा नाम बन गया है जो सूर्य की पावर के माध्यम से लाइफस्टाइल को बदलने के लिए पॉपुलर है। गुजरात में स्थित यह कंपनी सोलर पावर प्लांट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप और मैनेजमेंट में शामिल है जो एंड-टू-एंड सलूशन ऑफर करती है और ग्रीन एनर्जी के प्रोडक्शन में काफी कंट्रीब्यूशन देता है।
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड मुख्य रूप से इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर (CPP) को सर्विस प्रोवाइड करती है जो प्रोडक्शन के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग करती है। इसके अलावा यह कंपनी कम्युनिटी को एनर्जी कन्सेर्वटिव के बारे में एडुकाते करने के लिए डेडिकेटेड है।
फाइनेंसियल परफॉरमेंस
30% के रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और 22% के रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) के साथ KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक रिलाएबल इन्वेस्टमेंट का अवसर ऑफर करता है। हाल ही में हाई लेवल पर सेल्लिंग प्रेशर के बावजूद कंपनी का शेयर प्राइस ₹1,913.55 के दिन के हाईएस्ट स्टेज पर पहुंच गया था जो बाजार में मजबूत परफॉरमेंस को रिफ्लेक्ट करता है।
KPI ग्रीन एनर्जी के साथ पार्टनर करके सोलर एनर्जी सेक्टर में नए अवसर उभर रहे हैं। कंपनी जॉइंट वेंचर और टेक्निकल एक्सपेर्टीस के माध्यम से ऑपरेशन और सर्विस में एक्सेल करती है। KPI ग्रीन एनर्जी थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट के लिए ज़मीन का एक्वीजीशन की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करती है जिससे सोलर प्रोजेक्ट को पूरा करने में आसानी होती है। हाल ही में हुए स्टॉक स्प्लिट में 1 इक्विटी शेयर को 2 में स्प्लिट किया गया है जिससे शेयर होल्डरों को ज्यादा वैल्यू मिली है।
बोनस शेयर जारी करने से इन्वेस्टरों को नई उम्मीद मिली है। KPI ग्रीन एनर्जी के शेयर ने पिछले एक साल में 450% का काफी अच्छा रिटर्न दिया है जो बाजार से काफी बेहतर परफॉर्म किया है। इसके अलावा शेयर ने दो सालों में 1,100% और तीन सालों में शानदार 10,000% का रिटर्न दिया है जिससे इन्वेस्टरों को काफी लाभ हुआ है।
यह भी देखिए: एक 2kW सोलर सिस्टम से आप कितने डिवाइस चला सकते हैं? जानिए पूरी डिटेल