अब Solar Stove मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर, सूर्य नूतन सोलर स्टोव

सूर्य नूतन सोलर स्टोव

सोलर इक्विपमेंट के बढ़ते उपयोग से पर्यावरण को भी स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा रहा है। ये बिजली के बिलों को कम करने का एक तरीका ऑफर करता है। सरकारें नागरिकों को सोलर इक्विपमेंट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इसी के चलते बढ़ती गैस सिलिंडर की कीमतों के कारण सरकार की नई सूर्य नूतन सोलर स्टोव योजना इस समस्या का सलूशन प्रदान करती है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में और कैसे भी मुफ्त बिजली पर बिना गैस सिलिंडर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस इनिशिएटिव के बारे में और जानिए

अब बिना गैस या बिजली के खाना बनाएँ सूर्य नूतन सोलर स्टोव की मदद से
Source: IOCL

सूर्य नूतन सौर स्टोव फॉसिल फ्यूल के उपयोग को कम करने में मदद करता है, जिससे यूजर को काफी बचत होती है। यह सोलर स्टोव सोलर एनर्जी का उपयोग करके ऑपरेट होता है जिससे फ्यूल की कॉस्ट कम होती है। यह एक ईको-फ्रेंडली डिवाइस है जो प्रदूषण को कम करता है जिससे यह आप बिना पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए खाना पका सकते हैं।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की सहायता से लॉन्च किया। हरियाणा के फरीदाबाद में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर में डिज़ाइन और डेवलप किया गया यह स्टोव को जल्द बाज़ार में लाया जाएगा जिससे कंस्यूमर को लॉन्ग-टर्म बेनिफिट मिलते हैं।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव की विशेषताएँ जानिए

सूर्य नूतन सोलर स्टोव में कई विशेषताएँ हैं जो इसे अन्य सोलर स्टोव से अलग बनाती हैं –

अन्य सोलर स्टोव के विपरीत इस एडवांस सोलर स्टोव को काम करने के लिए सीधे धूप में रखने की ज़रुरत नहीं होती है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव का उपयोग आपकी रसोई के अंदर किया जा सकता है जिससे यह रोज़ाना खाना पकाने के लिए कनविनिएंट हो जाता है। इसे धूप में अंदर और बाहर ले जाने की नीड को समाप्त करके यह स्टोव उपयोग को आसान बनाता है।

सूर्य नूतन सोलर स्टोव की कीमत

अब बिना गैस या बिजली के खाना बनाएँ सूर्य नूतन सोलर स्टोव की मदद से
Source: IOCL

सूर्य नूतन सोलर स्टोव दो वर्शन में उपलब्ध होगा। यह अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जिससे आप इसे स्टोर से खरीद सकेंगे। सरकार इस स्टोव को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी ऑफर कर सकती है जिससे यह और भी ज्यादा किफ़ायती हो जाएगा।

  • बेसिक वैरिएंट: ₹12,000
  • टॉप वैरिएंट: ₹23,000

यह भी देखिए: जानिए 5kW Solar कितनी बिजली बनाता है, जानिए पूरी डिटेल व कीमत