इन सोलर कंपनियों के स्टॉक खरीद कर आप भी उठा सकते हैं बढ़िया फायदा

इन सोलर कंपनियों के स्टॉक में इन्वेस्ट करके हो जाओगे माला-माल

पिछले साल सोलर कंपनियों के शेयरों ने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न दिया है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से हो रही वृद्धि के साथ एक्सपर्ट का मानना ​​है कि यह ट्रेंड जारी रहेगी। भारत मे अंबानी और अडानी जैसे प्रमुख इंडस्ट्रियलिस्ट भी इस बढ़ते बाजार में शेयर के लिए कम्पीट कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोलर एनर्जी सेक्टर की ऐसी ही कंपनियों के स्टॉक के बारे में जिनमे इन्वेस्ट करके आप भी माला-माल हो सकते हैं।

स्मॉल-कैप सोलर कंपनियों से शानदार रिटर्न

इन सोलर कंपनियों के इन्वेस्ट करोगे तो हो कमाओगे लाखों रुपये, पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Just Energy

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल 1,318% का असाधारण रिटर्न दिया था। वहीँ डब्ल्यूएए सोलर ने 561% का प्रॉफिट अचीव किया था। जोडिएक एनर्जी ने 393% की ग्रोथ रिकॉर्ड करि जबकि SJVN ने 236% का रिटर्न दिया।

यह ग्रोथ क्लीन एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टरों की बढ़ती रुचि को हाईलाइट करती है। ग्लोबल स्तर पर रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें सोलर एनर्जी सबसे आगे है। आने वाले सालों में यह नई बिजली प्रोडक्शन का सबसे बड़ा सोर्स बनने का अनुमान है।

भारत रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर काफी एहम रोल निभा रहा है जिसका टारगेट 2023 तक 340GW ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी हासिल करना है। देश फॉसिल फ्यूल से ग्रीन एनर्जी सिस्टम में ट्रांजीशन कर रहा है इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए ₹20 लाख करोड़ का बजट एलोकेट किया गया है।

सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में प्रोग्रेस

पिछले 20 सालों में भारत ने सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में काफी प्रगति की है। 2000 में केवल 0.01 TWh से शुरू होकर यह फिगर 2023 में 113 TWh तक पहुँच गया। 2023 में भारत जापान को पीछे छोड़कर ग्लोबल स्टेज पर सोलर एनर्जी का तीसरा सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बन गया है।

भारत के बिजली प्रोडक्शन मिक्स में सोलर एनर्जी का शेयर भी काफी बढ़ गई है। 2015 में यह केवल 0.5% था जो 2023 में बढ़कर 5.8% हो गया। यह ग्रोथ सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंस्टालेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का रिजल्ट है।

सोलर एनर्जी में कैसे इन्वेस्ट करें ?

waaree-4kw-solar-system-installation-cost
Source: Waaree

आज के समय में सोलर एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर और अडाणी ग्रीन जैसी बड़ी कंपनियों को सबसे भरोसेमंद माना जाता है। इन कंपनियों की मजबूत फाइनेंसियल स्थिति और लगातार बढ़ती प्रोजेक्ट इन्वेस्टरों को आकर्षित करती हैं।

स्टर्लिंग और विल्सन जैसी कंपनियों के पास भी मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है जिन्हें फ्यूचर में और ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। मौजूदा मार्केट कंडीशन को देखते हुए सोलर स्टॉक के इवैल्यूएशन की संभावना है जिससे इन्वेस्टरों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

यह भी देखिए: अब भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाएं सोलर पैनल और पाएं मुफ्त बिजली और सब्सिडी का लाभ