Waaree रिन्यूएबल एनर्जीस लिमिटेड ने शानदार परफॉरमेंस के साथ दी है शानदार परफॉरमेंस
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए नई सोलर योजना की शुरुआत करी थी जिसके चलते देश में नागरिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी के चलते देश को इस सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट और योजनाओं के माध्यम से आएगी बढ़ाया जा रहा है। सोलर एनर्जी की ओर बढ़ते चलन के साथ कई सोलर एनर्जी कंपनियों के परफॉरमेंस में भी वृद्धि हुई है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी ही सोलर कंपनियों के सोलर स्टॉक के बारे में जो आपको आने वाले समय में काफी प्रॉफिट देंगे।
पिछले कई सालों में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर ने काफी वृद्धि की है। BSE मिडकैप और BSE स्मॉल कैप इंडेक्स में 185% और 216% की ग्रोथ की है। इसके चलते 13 कंपनियों के स्टॉक ने 10,000% की वृद्धि की है। ऐसी ही एक कंपनी है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जिसने पिछले पांच सालों में 77,450% से ज़्यादा की ग्रोथ करी है।
Waaree रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस कंपनी का शेयर प्राइस पहले ₹3 जितना कम था जो अब लगभग ₹1,500 तक पहुँच गया है। एक समय तो शेयर प्राइस ₹2,512 तक भी पहुँच गया था।
अगर आपने 2019 में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में ₹1 लाख इन्वेस्ट किए थे तो आज आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू ₹8 करोड़ हो गयी होती क्योंकि इस कंपनी के शेयर ने 77,450% रिटर्न दिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टरों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है जिससे यह कंपनी एक अच्छा इन्वेस्टमेंट का अवसर पैदा करती है।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की शानदार परफॉरमेंस
पिछले पाँच ट्रेडिंग के दिनों में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 21.21% की ग्रोथ करी है। पिछले छह महीनों में शेयर में 760% की ग्रोथ करी है और साल की शुरुआत से इसमें 473% की ग्रोथ करी है। कंपनी के शेयर की कीमत ₹191 से बढ़कर ₹2,512 हो गई है जिसमें 52-वीक हाई प्राइस ₹3,037 और लोवेस्ट प्राइस ₹164 रहा है। कंपनी का मार्किट कॅपिटलाइज़शन ₹26,169 करोड़ हो गया है जो इसे सोलर एनर्जी सेक्टर मर एक बड़े प्लेयर के रूप में पोजीशन करता है।
यह भी देखिए: पतंजलि के सबसे बढ़िया 5kW के Solar सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल व सब्सिडी