₹32 का यह सोलर स्टॉक पहुंचा ₹216 तक
भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी देवोपमेन्ट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) अपने शेयर होल्डरों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने खास तौर पर जून क्वार्टर में शानदार परफॉरमेंस डिलीवर किया है जिसका इसके शेयर की कीमतों पर पॉजिटिव असर पड़ा है। इस कंपनी की शानदार स्टॉक परफॉरमेंस और बढ़िया फाइनेंसियल परफॉरमेंस ने इन्वेस्टरों को गज़ब के रिटर्न के साथ एक पॉजिटिव फ्यूचर की और बढ़ाने में रुझान दिया है। इस आर्टिकल में हम इसी कंपनी के स्टॉक परफॉरमेंस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कैसे आप भी इसमें इन्वेस्ट करके बना सकते हैं तगड़ा मुनाफा।
IREDA की जून क्वार्टर की परफॉरमेंस
जून क्वार्टर के दौरान, IREDA ने ₹9,136 करोड़ का टोटल प्रॉफिट रिपोर्ट किया जो पिछले साल की शामे पीरियड के ₹1,893 करोड़ से काफी ज्यादा है। यह लगभग 67.6% की ग्रोथ को दर्शाता है। इस शानदार परफॉरमेंस ने कंपनी के शेयरों को बढ़ावा दिया है जो अब ₹5,320 करोड़ तक पहुंच गए हैं।
नवंबर 2023 में IREDA ने ₹32 प्रति शेयर के इशू प्राइस पर अपना IPO लॉन्च किया। लिस्टिंग के तीन महीने के अंदर IREDA के शेयर ₹216 पर शेयर के हाई पर पहुंच गए। शुक्रवार को IREDA के शेयर ₹190.45 पर क्लोज हुआ जो पिछले दिन से 1.47% की गिरावट दर्शाता है।
फ्यूचर पॉसिबिलिटी
शेयर बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि IREDA के शेयर फिर से ₹215 तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में शेयर ₹216 तक बढ़ सकते हैं। अगर IREDA के शेयर ₹200 से ₹215 के बीच स्टेबल रहते हैं तो आगे भी ग्रोथ की पॉसिबिलिटी है। USA में लेलैंड फाइनेंशियल के अनुसार अगर IREDA के शेयर ₹155 के स्ट्रांग सपोर्ट लेवल को पार करते हैं और ₹195 से ऊपर स्टेबल रहते हैं तो वे ₹230 तक जा सकते हैं। IREDA के शेयरों की बढ़ती पॉसिबिलिटी को देखते हुए इन्वेस्टरों को इस कंपनी के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने पर विचार करना चाहिए ताकि रिस्क को कम करने के लिए उनके इन्वेस्टमेंट डेवेरिफाई और लॉन्ग-टर्म हों।
हाल ही में IREDA ने बॉन्ड के ज़रिए ₹1,500 करोड़ रेज किए जिसमें 2.65 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ जो इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है। शुरुआती बॉन्ड का आकार ₹500 करोड़ था लेकिन ज़्यादा सब्सक्रिप्शन के कारण इसमें एडिशनल ₹1,000 करोड़ की वृद्धि की गईयह बॉन्ड 10 साल और दो महीने की पीरियड के लिए जारी किया जाता है जिस पर सालाना ब्याज दर 7.44% है। स्टेबल और फिक्स्ड इनकम चाहने वाले इन्वेस्टरों के लिए यह बॉन्ड एक मज़बूत और सेफ ऑप्शन साबित हो सकता है।
यह भी देखिए: इस सोलर एनर्जी कंपनी ने हिलाया शेयर बाजार, जानिए कंपनी के शेयर की परफॉरमेंस