मध्य प्रदेश सरकार की नई लाडली बहना योजना से हर महीने मिलेंगे ₹1,500

प्रदेश सरकार ने मई 2023 को ये स्कीम लायी थी जिसे उस समय के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किया था। 

इसे MP के नए चीफ मिनिस्टर मोहन लाल यादव ने दुबारा लॉन्च किया है लाडली बहना योजना के नाम से।  

पहले इस योजना के ज़रिए सिर्फ 1,000 रुपये दिए जाते थे, पर अब नई योजना में 15,000 रुपये की मदद की जाएगी प्रदेश की लड़कियों को।

इस नई योजना के तहत 10 इन्सटॉलमेंट में महिलाओं को पैसे प्रोवाइड किये जायेंगे उन्हें फाइनेंसियल असिस्टेंस देने के पर्पस से। 

इसमें सरकार अब 11th इंस्टॉलमेंट भी जल्द ऑफर करेगी। इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे की लाडली बहना योजना में आपको 11th इन्सटॉलमेंट कब मिलेगी। 

मध्य प्रदेश सरकार इस नई योजना के तहर 10 इन्सटॉलमेंट दे चुकी है और जल्द ही 11th इन्सटॉलमेंट प्रोवाइड करेगी प्रदेश की सभी बेहेन बेटियों को। 

पूरी डिटेल्स जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस लिंक पर स्वाइप उप करके 

Swipe Up !