नई Post Office मंथली इनकम स्कीम (MIS) से आप भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, जानिए कैसे उठाएं लाभ

नई पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)

आज के समय में कई लोग स्टॉक और म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करके काफी अच्छा रिटर्न कमा रहे हैं। लेकिन इस इन्वेस्टमेंट में कई रिस्क भी शामिल हैं जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। सरकार नई मंथली इनकम स्कीम लेकर आई है जिससे पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इसमें आप बिना किसी रिस्क के इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और 100% रिटर्न पा सकते हैं। इस इन्वेस्टमेंट के अवसर के साथ आप अपनी रिटायरमेंट के लिए फंड बना सकते हैं और इस सेविंग्स का लाभ आपको आगे आने वाले सालों में होगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)

नई पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) से आप भी कमा सकते हैं अच्छी इनकम, डिटेल्स जानें
Source; Entracker

आज ज्यादातर लोग ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म पसंद करते हैं जिनमें कोई रिस्क न हो जिससे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) इन्वेस्टरों के बीच एक अच्छा और काफी लोकप्रिय ऑप्शन बन गई है। यह सरकार द्वारा मैनेज की जाती है और 100% सेफ स्कीम है जो आपके इन्वेस्टमेंट की सेफ्टी ऑफर करती है।

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली एनुअल इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है। अभी पोस्ट ऑफिस 7.4% तक की इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। अगर आप इसमें ₹9,00,000 डिपाजिट करते हैं तो आपको मंथली इंटरेस्ट इनकम प्राप्त होगी। अगर आप इसमें ₹15,00,000 डिपाजिट करते हैं तो आपकी मंथली इनकम ₹9,250 होगी।

इस योजना से जुड़े टैक्स इम्प्लीकेशन

इस योजना की एक यूनिक विशेषता यह है कि यह प्रॉपर्टी टैक्स से एक्सेम्पट है। इस योजना के तहत अर्जित किया गया इंटरेस्ट TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) के सब्जेक्ट में है और सेक्शन 80C के तहत कर बेनिफिट के लिए एलिजिबल है। कमाया गया इंटरेस्ट टैक्सेबल है और आपकी इनकम केटेगरी के अनुसार सेट किया जाएगा। जब आप अपना इनकम टैक्स फाइल करेंगे तो यह आपकी हेल्प करेगा।

इस योजना के विथद्रवल रेस्ट्रिक्शन

पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर की गई इस योजना के तहत आप अकाउंट ओपन करने के पहले साल के अंदर पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इस योजना की मट्योरिटी पीरियड 3 से 5 साल तक है। अगर आप मट्योरिटी से पहले प्रिंसिपल अमाउंट निकालते हैं तो एक प्रतिशत का पेनल्टी डेडक्ट की जाएगी। मट्योरिटी पर आप बिना किसी डिडक्शन के पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं।

यह भी देखिए: BSNL ने इतने सस्ते प्लान निकाल कर दिया ग्राहकों को खुश, अब एयरटेल और जिओ से काफी सस्ता

1 thought on “नई Post Office मंथली इनकम स्कीम (MIS) से आप भी कर सकते हैं बढ़िया कमाई, जानिए कैसे उठाएं लाभ”

Comments are closed.