GPES सोलर के IPO ने मचाई स्टॉक मार्केट में धूम, जानिए पूरी डिटेल्स
सोलर पावर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी GPES सोलर ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत करी है। कंपनी के शेयर NSE SME पर ₹375 पर लिस्टेड हुए जो ₹90 से ₹94 प्रति शेयर के IPO प्राइस बैंड से 298% ज्यादा है। इस शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरों ने 5% का अपर सर्किट हिट किया जो NSE पर ₹393.75 पर पहुंच गया था जिससे इन्वेस्टरों का पैसा चौगुना हो गया है। IPO 14 जून से 19 जून 2024 तक खुला था जो सोलर सेक्टर के लिए स्ट्रांग इन्वेस्टर कॉन्फिडेंस को हाईलाइट करता है।
GPES सोलर IPO
GPES सोलर के IPO ने शेयर बाजार में हलचल मचा दी है जिसके शेयर ₹375 पर लिस्ट करते हुए जो ₹90 से ₹94 प्रति शेयर के प्राइस बैंड से 298% ज्यादा है। यह IPO 13 जून 2024 को एंकर इन्वेस्टरों के लिए अवेलेबल था जिससे उनसे ₹8.30 करोड़ रेज किए थे। जनरल इन्वेस्टरों के लिए IPO 14 जून से 19 जून 2024 तक खुला था।
IPO के लिए लॉट साइज 1200 शेयर था जिसमें प्रत्येक इन्वेस्टर से मिनिमम ₹1,12,800 का इन्वेस्टमेंट आवश्यक था। लिस्टिंग के बाद शेयरों ने 5% अपर सर्किट हिट किया जो NSE पर बढ़कर ₹393.75 हो गया था जिससे इन्वेस्टरों का पैसा 4x हो गया।
GPES सोलर IPO की हाई सब्सक्रिप्शन
GPES सोलर के IPO को तीन दिनों के अंदर 1187.72 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला। आखिरी दिन में सब्सक्रिप्शन 856.21 गुना हो गया था जिसमें रिटेल कैटेगरी 793 गुना हो गयी थी। पहले दिन 61.92 गुना और दूसरे दिन 269.59 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था।
IPO का साइज ₹30.79 करोड़ था जिसमें कंपनी ने 32.76 लाख नए शेयर जारी किए गए थे। IPO से पहले प्रमोटर दीपक पांडे, अंजू पांडे और आस्तिक मणि त्रिपाठी के पास कंपनी में 86.40% सटाके था। 2010 में स्थापित GPES सोलर सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल बनाती है। अपने IPO की जबरदस्त सफलता ने कंपनी में इन्वेस्टरों के भरोसे को और स्ट्रांग कर दिया है जिससे यह कंपनी आगे भी और अच्छी परफॉरमेंस देकर काफी उन्नति करेगी।
यह भी देखिए: अब भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाएं सोलर पैनल और पाएं मुफ्त बिजली और सब्सिडी का लाभ
2 thoughts on “GPES सोलर के IPO ने मचाई स्टॉक मार्केट में धूम, जानिए कितना मिलेगा फायदा”
Comments are closed.