3kW का सोलर सिस्टम लगाना हुआ और भी सस्ता
एक 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप घर के कई एप्लायंस चला सकते हैं। अब ये सोलर सिस्टम इंस्टॉल करना और भी आसान हो गया है सरकार की नई सोलर योजना का तहत। इससे आपकी इनिशियल इन्वेस्टमेंट काफी कम हो जाती है और वहीँ आपको एक्स्ट्रा बिजली पर भी इनकम जनरेट होगी और आपके हाई बिजली के बिलों से भी रहत मिलेगी। एक 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके घर की पावर नीड को आसानी से पूरा कर सकता है। इससे आप AC, LED लाइट बल्ब, रेफ्रीजिरेटर, मिक्सर जैसे कई इक्विपमेंट चला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम बहुत ही सस्ते में इंस्टॉल कर सकते हैं।
सोलर सिस्टम की कीमत
एक 3kW सोलर सिस्टम की कॉस्ट आपके चुने गए सोलर इक्विपमेंट पर निर्भर करती है और सबसे ज्यादा की आप कोनसा सोलर सिस्टम चुनते हैं – ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड, या हाइब्रिड सोलर सिस्टम। ज्यादातर ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹135,000 से ₹195,000 तक हो सकती है। इस बीच, एक ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹165,000 से ₹240,000 तक होती है। वहीँ एक हाइब्रिड सोलर सिस्टम जो दोनों के फीचर्स को कंबाइन करता है, उसकी कीमत आमतौर पर ₹180,000 और ₹270,000 के बीच होती है।
बैटरी के साथ एक ऑन-ग्रिड सिस्टम के लिए कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। वहीँ आपको इसमें सोलर इन्वर्टर की भी ज़रुरत होती है। एक ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में PWM सोलर इनवर्टर और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल के साथ इसकी कॉस्ट लगभग ₹125,000 हो सकती है। जबकि MPPT सोलर इनवर्टर और मोनो PERC हाफ-कट टेक्नोलॉजी पैनल के लिए, आपके ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹165,000 पड़ सकती है। बैटरी के साथ ऑफ-ग्रिड सिस्टम ऑन-ग्रिड सिस्टम से ज्यादा महंगे होते हैं और इसके कम्पलीट सेटअप की कॉस्ट ₹240,000 होती है।
जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
एक सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने पर भारत सरकार नागरिकों को सोलर एनर्जी अडॉप्ट अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी भी ऑफर कर रही है। एक 3kW की कैपेसिटी के सोलर पैनल सिस्टम के लिए आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलेगी जिससे आपके सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट काफी कम हो जाएगी। सब्सिडी के बाद, 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की टोटल कॉस्ट ₹67,000 हो जाएगी जो पहले ₹145,000 की थी।
3kW सोलर सिस्टम के यह होंगे फायदे
- आपको सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने लिए ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी, जिससे सिस्टम की इनिशियल कॉस्ट काफी कम हो जाएगी।
- इस सोलर सिस्टम में इन्वेस्ट किए गए पैसे 5 साल के अंदर वसूल हो जायेंगे।
- एक 3kW कैपेसिटी का सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 12.96 kWh तक बिजली जनरेट करेगा। इससे आप एक्स्ट्रा बिजली ग्रिड को वापस बेच कर पैसे भी कमा पाएंगे।
- इसके अलावा आप अपने बिजली बिल पर हर साल लगभग ₹14,191 तक बचा पाएंगे जो आपको लॉन्ग-टर्म में बेनिफिट देगा और कॉस्ट-सेविंग करेगा।
सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें
अपनी डेली इलेक्ट्रिसिटी कंसम्पशन को जानें और उसी हिसाब से सोलर पैनल चुनें जिससे आपको पता लग जाएगा की आपकी छत पर सिस्टम के लिए सुफ्फिसिएंट जगह है की नहीं। अपने स्थान की अवेलेबिलिटी और पावर जेनेरशन लक्ष्यों के आधार पर तय करें कि आप ऑन-ग्रिड या ऑफ-ग्रिड सिस्टम लगाना चाहते हैं या नहीं। सोलर एनर्जी को अपनाकर और सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर आप न केवल पैसे बचाते हैं बल्कि अपना कार्बन फुटप्रिंट भी कम करते हैं और पर्यावरण को बचाने में भी कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।
यह भी देखिए:मध्य प्रदेश सरकार की नई लाडली बहना योजना से हर महीने मिलेंगे ₹1,500
1 thought on “नई सोलर योजना से 3kW का सोलर सिस्टम लगाना हुआ और भी सस्ता, ऐसे करें अप्लाई”
Comments are closed.