Luminous 2kW सोलर सिस्टम
ल्यूमिनस भारत में अग्रणी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो अपने हाई क्वालिटी और रिलाएबल सोलर इक्विपमेंट बनाने के लिए जानी जाती है। उनके प्रोडक्ट में सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी और अन्य सोलर कॉम्पोनेन्ट शामिल हैं जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाकी देशों में भी पॉपुलर हैं।
अगर आप भी अपने घर के लिए सबसे बढ़िया सोलर पैनल उपयोग में लेना चाहते हैं तो ल्यूमिनस का 2kW सोलर सिस्टम आपके लिए सूटेबल ऑप्शन होगा। ये उन घरों के लिए बढ़िया है जहाँ दिन की कंसम्पशन 8 से 10 यूनिट हो। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा आता है और इसके लिए कैसे आप सब्सिडी के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।
ल्यूमिनस 2kW के लिए सबसे बेस्ट सोलर पैनल
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
ल्यूमिनस 2kW सोलर सिस्टम के लिए आप दो टाइप के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते है जिनमें से एक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल है। इस सिस्टम के लिए आपको 2kW कैपेसिटी के लिए 6 335 वाट कैपेसिटी के सोलर पैनल के ज़रुरत होगी। इस सिस्टम के लिए सोलर पैनलों की कीमत लगभग ₹60,000 होगी।
पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल अपने हाई परफॉरमेंस और बजट-फ्रेंडली नेचर के लिए जाने जाते हैं। ये पैनल हाई टेम्प्रेचर पर भी अच्छा परफॉरमेंस करते हैं और इनकी लाइफसाइकिल लंबा होता है जिससे आपके इन्वेस्टमेंट पर मैक्सिमम रिटर्न मिलता है।
मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल
ल्यूमिनस के 2kW सोलर सिस्टम के लिए आप मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं। यह एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और सबसे ज्यादा एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। इस सिस्टम के लिए 335 वाट के 6 मोनो PERC सोलर पैनल की ज़रुरत होगी। इस सिस्टम के लिए आपको मोनो PERC पैनल की कीमत ₹70,000 होगी।
मोनो PERC हाफ कट पैनल विशेष रूप से कम लाइट की स्थिति में भी मैक्सिमम पावर जनरेट करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। उनकी एडवांस टेक्नोलॉजी हाई एफिशिएंसी और बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करते हैं। जो आपके घर की एनर्जी आवश्यकताओं को पूरा करती है।
ल्यूमिनस 2kW के लिए सबसे बेस्ट सोलर इन्वर्टर
ल्यूमिनस 2kW सोलर सिस्टम में 3.5kVA सोलर इन्वर्टर शामिल है जो आपके घर की एनर्जी नीड्स को एफ्फिसेंटली पूरा करता है। आप इस सिस्टम के लिए क्रूज़ 3.5kVA UPS और शाइन 4850 सोलर रेट्रोफ़िट लगा सकते हैं जिसपर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है। यह सोलर इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और इस इन्वर्टर की कीमत ₹35,000 है।
इस इन्वर्टर में MPPT चार्ज कंट्रोलर है जो सोलर पैनल से 30% ज़्यादा बिजली निकाल सकता है। यह ग्रिड सर्ज और शोर से भी सेफ्टी ऑफर करता है जिससे आपके डिवाइस सेफ रहते हैं। MPPT टेक्नोलॉजी सोलर पैनल की प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ाते है जिससे आपके घर में कंटीन्यूअस और अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई मिलती है।
ल्यूमिनस 2kW सोलर सिस्टम छोटे से मध्यम साइज के घरों की एनर्जी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक रिलाएबल और एफ्फिसिएंट सलूशन ऑफर करता है जिसमें पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC हाफ कट पैनल के बीच चयन करने के ऑप्शन और ऑप्टीमल परफॉरमेंस के लिए एक मज़बूत इन्वर्टर सिस्टम है।
यह भी देखिए: अब 1kW Solar लगवाना हुआ इतना आसान, मिलेगा सब्सिडी के साथ