क्या अब बैंक से पैसे निकालने पर भी लगेगा टैक्स? जानिए सरकार के नए नियम

अब बैंक से पैसे निकालने पर भी लड़ेगा टैक्स, सरकार ने जारी किए नए रूल

भारत सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने और डिजिटल ट्रांसक्शन को बढ़ावा देने के लिए बैंक अकाउंट से कॅश विथड्रॉल के संबंध में नए रूल लागू किए हैं। इन रूल के तहत बिना टैक्स चुकाए बैंकों से निकाली जा सकने वाले कॅश की लिमिट तय की गई है। इस आर्टिकल में हम इसी नए रूल के बारे में बात करेंगे और जानेंगे बैंक अकाउंट और कॅश विथड्रॉल के बारे में।

नए कॅश विथड्रॉल का रूल

अब बैंक से पैसे निकालने पर भी लड़ेगा टैक्स, सरकार के नए नियम के बारे में जानें
Source: HT

जनरल लिमिट:

ज्यादातर अकाउंट होल्डरों के लिए एक फाइनेंसियल इयर में लिमिट ₹1 करोड़ सेट कर दी गई है। अगर आपका विथड्रॉल इस अमाउंट से ज्यादा है तो आपको सोर्स पर टैक्स डिडक्शन (TDS) का भुगतान करना होगा।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए रिलीफ:

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वाले व्यक्तियों को कॅश विथड्रॉल के लिए हाई लिमिट का लाभ मिलता है। जिन लोगों ने पिछले तीन सालों के लिए अपना ITR फाइल किया है उनके लिए कॅश विथड्रॉल पर TDS तभी लागू होगा जब निकाला गया हुआ टोटल अमाउंट एक फाइनेंसियल इयर में ₹1 करोड़ से ज्यादा हो। यह रेगुलर टैक्सपेयर को राहत प्रदान करता है जिन्हें वैलिड उद्देश्यों के लिए लार्ज अमाउंट निकालने की आवश्यकता होती है।

कॅश विथड्रॉल पर TDS

कॅश विथड्रॉल पर TDS की कैलकुलेशन एक फाइनेंसियल इयर के अंदर निकाला गया टोटल अमाउंट के आधार पर की जाती है। ITR फाइल करने वालों के लिए ₹1 करोड़ से ज्यादा का अमाउंट पर TDS रेट 2% है। नॉन-ITR फाइल करने वालों के लिए ₹20 लाख से ज्यादा के विथड्रॉल पर 2% TDS लागू होता है और ₹1 करोड़ से ज्यादा के विथड्रॉल पर 5% TDS लागू होता है।

ATM ट्रांजेक्शन पर चार्जेज

TDS के अलावा ATM ट्रांजेक्शन पर पहले से ही चार्जेज लगाए गए हैं। ज्यादातर बैंक हर महीने लिमिटेड अमाउंट में मुफ़्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जो अकाउंट के टाइप और बैंक की पोलिकीय के आधार पर तीन से पांच के बीच है। मुफ़्त ट्रांजेक्शन लिमिट के अलावा बैंक प्रत्येक एडिशनल ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज लेते हैं।कॅश विथड्रॉल चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन ₹20 से ₹25 तक होता है। नॉन-फाइनेंसियल ट्रांसक्शन चार्ज जैसे कि बैलेंस चेक, पर ट्रांसक्शन ₹8 से ₹10 तक है।

यह भी देखिए: 5 ऐसे तरीके जिससे देश के सीनियर सिटीजन पा सकते हैं रेगुलर इनकम, जानिए डिटेल

1 thought on “क्या अब बैंक से पैसे निकालने पर भी लगेगा टैक्स? जानिए सरकार के नए नियम”

Comments are closed.